अमेरिका में ताबड़तोड़ फायरिंग में भारतीय की मौत, दो दिन बाद बेटी ने तोड़ा दम; गुजराती समुदाय में खौफ
Advertisement
trendingNow12691251

अमेरिका में ताबड़तोड़ फायरिंग में भारतीय की मौत, दो दिन बाद बेटी ने तोड़ा दम; गुजराती समुदाय में खौफ

Gujarat News: अमेरिका में गुजरात के रहने वाले एक व्यक्ति और उसकी बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना की वजह से गुजराती समुदाय में खौफ है. मृतक गुजरात के मेहसाणा के कनोदा गांव के रहने वाले हैं. 

अमेरिका में ताबड़तोड़ फायरिंग में भारतीय की मौत, दो दिन बाद बेटी ने तोड़ा दम; गुजराती समुदाय में खौफ

Gujarat News: अमेरिका से एक ऐसी खबर आई है जिसने पूरे गुजराती समुदाय को झकझोर कर रख दिया है. साथ ही सवाल भी ये खड़ा होने लगा है कि क्या अमेरिका में गुजराती सेफ नहीं हैं? संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्वी तट पर स्थित वर्जीनिया में एक स्टोर में एक व्यक्ति और उसकी बेटी को गोली मारी गई जिसमें व्यक्ति की तुरंत मौत हो गई और उसकी बेटी ने दो दिन बाद दम तोड़ दिया. इस घटना ने गुजरात के मेहसाणा के कनोदा गांव के लोग खौफ में हैं. 

चलाते थे स्टोर
TI की रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी मिली है कि मृतक प्रदीपभाई पटेल 2019 में विजिटर वीजा पर अमेरिका चले गए थे और फिर वहीं बस गए, जहां वे गुजराती पटेल समुदाय द्वारा संचालित स्टोर का मैनेजमेंट करते थे. उन्होंने करीब 75 किलोमीटर दूर एक अन्य स्टोर पर काम करने के बाद महज चार महीने पहले ही अपना मौजूदा स्टोर संभाला था. प्रदीप के भाई अशोक पटेल ने कहा, "परिवार में प्रदीप की पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं. दोनों बेटियों की शादी गुजरात के परिवारों में हुई है, जबकि उनका बेटा कनाडा में काम करता है. 

युवक ने की गोलीबारी
20 मार्च को सुबह करीब 5 बजे अपनी दुकान खोली ही थी कि एक व्यक्ति अंदर आया और गोलीबारी शुरू कर दी.  प्रदीप और उनकी बेटी उर्मी दोनों को गोली लगी थी. जॉर्ज फ्रेज़ियर डेवोन व्हार्टन के रूप में पहचाने गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. संभावना है कि उनका अंतिम संस्कार अमेरिका में किया जाएगा. परिवार के सदस्यों का मानना ​​है कि हमलावर स्टोर के पास ही छिपा हुआ था और पिता-पुत्री की जोड़ी के आते ही उसने गोलीबारी शुरू कर दी. प्रदीप के चचेरे भाई की पास में ही एक दुकान है. 

गुजराती समुदाय में खौफ का माहौल
इस घटना के बाद गुजराती समुदाय में खौफ का माहौल है, अभी हाल में ही वडोदरा के मैनांक पटेल की उत्तरी कैरोलिना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद समुदाय ने उनकी गर्भवती पत्नी और बेटी की मदद के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया था. ऐसे में एक और घटना से लोग डरे सहमे हुए हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;