Kalka-Shimla रूट पर 1 फरवरी से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन, हिमाचल प्रदेश घूमना होगा और मजेदार
Advertisement

Kalka-Shimla रूट पर 1 फरवरी से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन, हिमाचल प्रदेश घूमना होगा और मजेदार

 हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला रूट पर ट्रेन का सफर अब और आनंददायक होने जा रहा है. उत्तर रेलवे 1 फरवरी से इस रूट पर दो स्पेशल ट्रेनें  (Kalka-Shimla Special Train) शुरू करने जा रहा है. 

 

 

कालका-शिमला रूट पर चलने वाली ट्रेन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  यदि आप घूमने के शौकीन हैं तो अब आपके लिए कालका-शिमला (Kalka-Shimla Special Train) रूट पर ट्रेन का सफर और भी मजेदार होने जा रहा है. भारतीय रेल (Indian Railways) ने इस रूट पर नई स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है. 

  1. एक फरवरी से चलेंगी दोनों स्पेशल ट्रेन
  2. ट्रेन के खुलने और पहुंचने का समय 
  3. इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन 

 उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वह रेलयात्रियों की सुविधा के लिए कालका और शिमला के बीच दो स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. इन ट्रेनों के चलने से लोगों को आने-जाने में पहले के मुकाबले ज्यादा सुविधा होगी. 

एक फरवरी से चलेंगी दोनों स्पेशल ट्रेन

रेलवे के मुताबिक पहली स्पेशल ट्रेन (नंबर 04527/04528) कालका-शिमला-कालका शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल (Kalka-Shimla Special Train) शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन नंबर 1 फरवरी 2021 से कालका से सुबह 05.45 बजे चलेगी और  उसी दिन सुबह 10.25 बजे शिमला पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04528 शिमला-कालका शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल उसी दिन शाम 05.55 बजे शिमला से प्रस्थान कर रात में 10.30 बजे कालका पहुंचेगी.

ट्रेन के खुलने और पहुंचने का समय 

जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 04529 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल (Kalka-Shimla Special Train) एक फरवरी को कालका से सुबह 06.20 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 11.35 बजे शिमला पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04530 शिमला-कालका  एक्सप्रेस स्पेशल शिमला से शाम 06: 35 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात में 11.35 बजे कालका पहुंचेगी. 

ये भी पढ़ें- किसानों के हिंसक प्रदर्शन बीच Indian Railways का बड़ा ऐलान, टिकट का पूरा रिफंड ले सकते हैं ये लोग

इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन 

कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Kalka-Shimla Special Train) रास्ते में धर्मपुर हिमाचल, कुमार हट्टी, बडोग, सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, कनोह और कैथलीघाट पर एक तरफा ठहराव होगा. जबकि सौघी, तारादेवी, जतोग और समीर हिल स्टेशनों पर ट्रेन आते-जाते दोनों दिशाओं में रुकेगी.

LIVE TV

Trending news