UCC Row: समान नागरिक संहिता (UCC) पर लगातार मुस्लिमों के बीच अफवाहों को लेकर लॉ कमीशन ने चिंता जताई है. लॉ कमीशन ने सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों से सावधान रहने को कहा है. UCC पर घमासान के बीच लगातार अफवाहों का दौर भी जारी है. जिसे लेकर अब लॉ कमीशन ने चिंता जताई है. एमपी के खरगोन में UCC पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आम राय मांगी है. मुस्लिम बस्तियों में घरों के बाहर पोस्टर भी चिपका दिए गए. इसे लेकर आदिवासी संगठन ने भी विरोध जताया और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UCC पर मौलाना ने की ये अपील


उधर बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तमाम मस्जिद के इमामों से अपील की है कि अपनी अपनी मस्जिदों में जुमे की नमाज से पहला खुतबा जो दे उसमें UCC की खराबियां बताएं और ये भी बताएं की हुकूमत किस तरह से शरीयत पर हमला बोल रही है.


विधि आयोग की टेंशन बढ़ी


इसके साथ ही मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने ये भी कहा कि हमें कानून के दायरे में रहकर इसका विरोध करना है. विधि आयोग ने शुक्रवार को लोगों को UCC से संबंधित फर्जी व्हाट्सएप मैसेज और फेक कॉल्स को लेकर आगाह किया. लॉ कमीशन ने अपील की है कि लोग आधिकारिक बयानों पर ही ध्यान दें.


फर्जी कॉल और मैसेज पर किया आगाह


लॉ कमीशन ने यूसीसी मुद्दे पर लोगों को धोखाधड़ी वाले व्हाट्सएप संदेशों, इसके नाम पर कॉल के प्रति आगाह किया. विधि आयोग ने लोगों को यूसीसी से संबंधित फर्जी व्हाट्सएप संदेशों और इसके नाम पर कॉल के प्रति आगाह किया. इसने लोगों से 'सावधानी बरतने' और सटीक जानकारी के लिए इसकी वेबसाइट सहित आधिकारिक सोर्स पर भरोसा करने का आग्रह किया.


ये भी कहा गया कि ये साफ किया जाता है कि विधि आयोग की इन संदेशों, कॉलों या संदेशों से कोई भागीदारी या संबंध नहीं है और वह किसी भी जिम्मेदारी या समर्थन से इनकार करता है.


जरूरी खबरें


आ गया मौसम पर सबसे बड़ा अपडेट, झमाझम बारिश के लिए तैयार रहें दिल्लीवाले!
किसी रहस्य से कम नहीं है जगन्नाथ मंदिर का खजाना, अब मिलेगी पुख्ता जानकारी!