यूक्रेन युद्ध हो या कोरोना टीका, दुनिया भर में ली जाती है PM मोदी की राय: अमित शाह
Advertisement
trendingNow11201378

यूक्रेन युद्ध हो या कोरोना टीका, दुनिया भर में ली जाती है PM मोदी की राय: अमित शाह

Amit Shah on PM Modi: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इन आठ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को वैश्विक स्तर पर आगे ले जाने के लिये कार्य किया है. उन्होंने कहा कि PM मोदी ने दुनिया में भारत का कद बढ़ाने के लिये काम किया है.'

फाइल फोटो

Amit Shah on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत के हर क्षेत्र में प्रगति करने पर जोर देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि मोदी की राय पर गौर किये बिना वैश्विक मंच पर कोई चर्चा पूरी नहीं होती, चाहे रूस और यूक्रेन का युद्ध हो, कोरोना का टीका, अर्थव्यवस्था या पर्यावरण का मामला हो.

गुजरात में हो सकेगी ओलंपिक की तैयारी

शाह ने यह भी कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल परिसर के निर्माण के साथ शहर को ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिये तमाम सुविधाओं से लैस किया जायेगा. शाह ने अपने लोक सभा क्षेत्र गांधीनगर के नारनपुरा इलाके में एक लाख 15 हजार वर्गमीटर भूमि पर फैले और 632 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे नये अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल परिसर की आधारशिला रखने के बाद यह बात कही.

PM मोदी ने दुनिया में भारत का कद बढ़ाया

उन्होंने कहा ,' 30 मई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे हो जायेंगे. कुल मिलाकर इस सरकार के आठ साल पूरे हो रहे हैं. इन आठ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को वैश्विक स्तर पर आगे ले जाने के लिये कार्य किया है.' शाह ने कहा, 'कोराना का टीका बनाने की बात हो या अर्थव्यवस्था संबंधी फैसले लेने की बात हो, पर्यावरण से जुड़ी चर्चा हो या रूस और यूक्रेन के युद्ध पर बात हो, जब तक प्रधानमंत्री मोदी की राय नहीं ली जाती, चर्चा अधूरी रहती है. मोदी ने दुनिया में भारत का कद बढ़ाने के लिये काम किया है.'

किए ये दो बड़े काम

उन्होंने कहा कि मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले प्रदेश दो बातों में दूसरे राज्यों से पीछे था, सेना में भर्ती का कोटा पूरा करने और खेलों में. उन्होंने कहा कि इतने साल में इसमें सुधार आया है और अब प्रदेश से सेना के कोटे का कोई पद रिक्त नहीं है और देश में अब यह 10वें स्थान पर है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का प्रयास है कि अगले दस साल में यह शीर्ष पर हो.

ओलंपिक खेलों के लिये स्टेडियम

शाह ने कहा, 'सरदार पटेल खेल परिसर के निर्माण से अहमदाबाद में ओलंपिक की तैयारी के लिये सारी सुविधायें होंगी.' उन्होंने कहा, ' सरदार पटेल खेल परिसर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, नारनपुरा खेल परिसर और तीन अन्य खेल सुविधाओं के साथ हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदानों पर अभ्यास कर सकेंगे और सभी ओलंपिक खेलों के लिये स्टेडियम होंगे. यह अहमदाबाद के लिये गर्व की बात है.'

अब स्कूल के छात्रों को मिलेगा मौका

उन्होंने कहा कि नारनपुरा खेल परिसर में देश के लिये पदक जीतने के लिये खिलाड़ियों को तैयार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों को इससे जोड़ा जायेगा ताकि छात्र खेलों में अपनी प्रतिभा को निखारकर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा ,' नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. अब ओलंपिक पदक तालिका में हम जीरो नहीं हैं. हमारे खिलाड़ी स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत रहे हैं और नरेंद्रभाई ने इतनी नयी पहल की है कि अगले दस साल में हमारे खिलाड़ी शीर्ष पांच में होंगे.'

इसे भी पढ़ें: PM Modi on dirt: तीर्थयात्रियों पर नाराज हुए PM मोदी, चार धाम यात्रा को लेकर लोगों से की ऐसी अपील

ओलंपिक की मेजबानी कर सकता है भारत

केंद्रीय खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस खेल परिसर में इतनी सुविधायें हैं कि भविष्य में ओलंपिक की मेजबानी कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर विधायक और सांसद खेल आयोजनों की शुरूआत करें और उसके लिये सुविधायें दें तो भारतीय खिलाड़ी पीछे नहीं रहेंगे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news