चुनावों के बाद भी साथ आए चाचा-भतीजे, 5 साल बाद मनाई एकजुटता वाली होली
Advertisement
trendingNow11128169

चुनावों के बाद भी साथ आए चाचा-भतीजे, 5 साल बाद मनाई एकजुटता वाली होली

पांच साल के अंतराल के बाद, समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का पूरा यादव परिवार अपने पैतृक गांव सैफई में रंगों का त्योहार होली मनाने के लिए एकत्र हुआ और स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. 

चुनावों के बाद भी साथ आए चाचा-भतीजे, 5 साल बाद मनाई एकजुटता वाली होली

इटावा (उप्र): पांच साल के अंतराल के बाद, समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का पूरा यादव परिवार अपने पैतृक गांव सैफई में रंगों का त्योहार होली मनाने के लिए एकत्र हुआ और स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. सैफई महोत्सव मैदान में मंच पर पूरा यादव परिवार एक साथ आया और फूलों से होली खेली. 

  1. सपा की एकजुटता वाली होली
  2. पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
  3. 2016 में अलग हुए थे चाचा-भतीजे

पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

मंच पर सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राम गोपाल यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव एक साथ बैठे नजर आए. मंच पर पहुंचकर शिवपाल सिंह ने राम गोपाल के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. सैफई महोत्सव मैदान में बनाए गए पंडाल में आयोजित होली कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव ने मंच पर पहुंच कर उपस्थित लोगों के ऊपर फूलों की बौछार कर होली खेली. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और होली की शुभकामनाएं दी.

2016 में अलग हुए थे चाचा-भतीजे

इस दौरान भीड़ की ओर से ‘नेताजी जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए. पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता राम सिंह शाक्य ने बताया कि 2016 में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच तनाव के बाद अलग-अलग होली उत्सव आयोजित किए जाते थे, लेकिन इस साल दोनों के एक साथ आने से पूरा परिवार एक साथ होली मनाने आया. 

यह भी पढ़ें: 25 मार्च को यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे योगी आद‍ित्‍यनाथ, अख‍िलेश यादव को भेजा जाएगा न्‍योता

चुनावों के चलते साथ आए चाचा-भतीजे

उन्होंने बताया कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) हर साल जनता के साथ होली के त्योहार का आयोजन करते रहे हैं. वर्ष 2022 में विधान सभा चुनाव के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह के साथ आने से सैफई महोत्सव मैदान में एक विशाल पंडाल में होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि चुनावों के तुरंत बाद होली के उत्सव में बड़ी संख्या में समर्थकों के शामिल होने की उम्मीद के साथ विशेष व्यवस्था की गई थी. 

सैफई में हुआ भव्य आयोजन

सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डॉ. राम गोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव गुरुवार को होली समारोह में शामिल होने सैफई पहुंचे थे. पंडाल में पहुंचने पर सपा नेताओं का सुबह से उमड़ी भारी भीड़ ने नारेबाजी कर स्वागत किया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news