मोदी सरकार के 100 दिन: जावड़ेकर बोले, 'सरकार ने 100 दिन में तेजी से फैसले लिए'
Advertisement

मोदी सरकार के 100 दिन: जावड़ेकर बोले, 'सरकार ने 100 दिन में तेजी से फैसले लिए'

'एससी-एसटी और गरीबों को आत्मनिर्भर करना मोदी सरकार का इरादा है. योग, स्वच्छ भारत और अब प्लास्टिक के नो यूज़ का अभियान प्रमुख है.' 

फोटो- PIB

नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जावड़ेकर ने बताया कि इतने महत्वपूर्ण निर्णय इतने दिनों में शायद ही कभी पूरे हुए हो.जावड़ेकर ने कहा, ''मोदी सरकार ने 100 दिन में तेजी से फैसले लिए. इस दौरान जनभागीदारी की कई योजनाएं शुरू हुई. जिनमें ट्रिपल तलाक़, पोक्सो, समान वेतन, किसानों को मदद जैसे की निर्णय शामिल है.' प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि कल  (शनिवार) इसरो के दफ्तर में प्रधानमंत्री ने जिस तरह से इसरो प्रमुख को ढाढ़स बंधाया ये मोदी सरकार का मानवीय चेहरा है.

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों के भीतर ही जम्मू कश्मीर से 370 को हटाने का बड़ा निर्णय भी लिया गया. जिससे अब केंद्री की सभी योजनाओं के लाभ जम्मू कश्मीर की जनता को मिलेंगे. कश्मीर में 35 दिन में कोई भी गोली नहीं चली. कश्मीर में जन जीवन तेजी से सामान्य हुआ है. पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बावजूद पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी रही.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भी देश को आगे ले जाने के का काम किया है. उन्होंने बताया, '5 ट्रिलियन इकॉनमी की तरफ मोदी सरकार लगातार बढ़ रही है. हमने जीएसटी और इनकम टैक्स में कई बदलाव किए है.' 

केंद्रीय मंत्री ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

  • मुस्लिम महिलाओं को अधिकार दिए है.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना सफल हो रही है.
  • गांव में हर घर में बिजली पहुचे ये सपना भी 6 महीने में पूरा हो जाएगा
  • आयुष्मान भारत में 41 लाख मरीज़ो ने अपना इलाज़ कराया है. दिल्ली जैसी कुछ राज्यो ने इस योजना को स्वीकार नही किया है
  • किसानों को 6 हजार रुपये की मदद दुनिया की सबसे बड़ी योजना
  • किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है
  • जल शक्ति अभियान के तहत हर घर को जल उपलब्ध कराएगी मोदी सरकार, हर घर में जल ये लक्ष 5 साल में पूरा होगा
  • सरकार ने पारदर्शिता बड़ाई है करप्शन पर चोट की है
  • 58 क़ानून जो किसी काम के नहो थे उनको 100 दिन में खत्म किया है
  • 150 से ज्यादा भ्रष्ट अधिकारियों को जबरन सेवा निवृत किया है
  • चंद्रयान अभियान में वहा तक पहुंचने में जो सफलता मिली वो भी कम नहीं
  • 100 लाख करोड़ का फण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होगा
  • हमने पिछले वर्ष चीन से ज्यादा एफडीआई में फण्ड पाया है.
  • आर्थिक मंदी कुछ वक्त के लिए साइकोलॉजीकल स्लोडाउन है. इसका भारत में कोई ज्यादा असर नहीं होगा

जावड़ेकर ने कहा, 'एससी-एसटी और गरीबों को आत्मनिर्भर करना मोदी सरकार का इरादा है. योग, स्वच्छ भारत और अब प्लास्टिक के नो यूज़ का अभियान प्रमुख है.'  

Trending news