TRP पर केंद्रीय मंत्री Prakash Javadekar का बड़ा बयान- '50 हजार घरों से 22 करोड़ की राय नहीं माप सकते'
Advertisement
trendingNow1792063

TRP पर केंद्रीय मंत्री Prakash Javadekar का बड़ा बयान- '50 हजार घरों से 22 करोड़ की राय नहीं माप सकते'

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने मीडिया (Media) में सकारात्मक कहानियों के सामने न आने पर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा कि समाज में बहुत सारी रचनात्मक कहानियां हैं, लेकिन दुख की बात है कि मीडिया (Media) में किसी के पास उन्हें प्रकाशित करने का समय नहीं है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर | फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने सोमवार को पत्रकारिता (Journalism) के छात्रों को सनसनीखेज और टीआरपी (TRP) केंद्रित पत्रकारिता में न फंसने का सुझाव दिया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि टीआरपी (TRP) केंद्रित पत्रकारिता अच्छी नहीं है. 50,000 घरों में स्थापित मीटर से 22 करोड़ लोगों की राय को नहीं माप सकते.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) में सत्र 2020-21 के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ करते हुए कहा, 'पत्रकारिता एक जिम्मेदारी है, न कि लोगों को गुमराह करने का उपकरण. अगर आपकी कहानी तथ्यों पर आधारित है तो किसी नाटक या सनसनी की जरूरत नहीं है.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा समाज में जो कुछ भी अच्छा हो रहा है, उसे भी समाचार (News) में जगह मिलने की बात कहते हुए स्वस्थ पत्रकारिता के कौशल को सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें- Exclusive: जानिए क्या है Delhi Riots से बंगाली बोलने वाली 300 महिलाओं का कनेक्शन

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने मीडिया (Media) में सकारात्मक कहानियों के सामने न आने पर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा कि समाज में बहुत सारी रचनात्मक कहानियां हैं, लेकिन दुख की बात है कि मीडिया (Media) में किसी के पास उन्हें प्रकाशित करने का समय नहीं है.

केंद्रीय मंत्री ने रचनात्मक पत्रकारिता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि, 'नीम कोटिंग शुरू होने के बाद से उर्वरकों की काला बाजारी नहीं होती. मानव रहित रेलवे फाटकों पर नियमित दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिली है. स्वच्छता के मोर्चे पर भी रेलवे में भारी बदलाव है. लगभग 5000 रेलवे स्टेशनों में अब वाई-फाई की सुविधा है और देशभर में करीब 100 एयरपोर्ट लाभकारी साबित हो रहे हैं. क्या ये सब खबर नहीं है?'

ये भी पढ़ें- Farmer protest: पंजाब में फिर शुरू हुआ किसानों का प्रदर्शन, गोल्डन एक्सप्रेस ट्रेन रोकी

इससे पूर्व आईआईएमसी (IIMC) के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर संजय द्विवेदी ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) का कार्यक्रम में स्वागत किया. एडीजी के सतीश ने छात्रों को आईआईएमसी (IIMC) के बारे में अवगत कराया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news