नई दिल्ली: कोरोना (Corona) महामारी चरम पर है. संक्रमित लोगों की संख्या घटने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. हालांकि कई सप्ताह तक ठप रही आर्थिक गतिविधियों को सरकार धीरे धीरे खोल रही है. इसी कड़ी में अनलॉक (Unlock) का चौथा चरण 30 सितंबर को खत्म हो रहा है. 1 अक्टूबर से अनलॉक 5.0 में सरकार कुछ नई छूट की घोषणा कर सकती है. आइए बताते हैं कि अनलॉक 5.0 (Unlock 5.0) में सरकार किन किन क्षेत्रों में छूट दे सकती है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माइक्रो कैंटोनमेंट जोन मैनेजमेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 7 राज्यों (Seven Worst-affected States) के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन राज्यों से 'माइक्रो कैंटोनमेंट जोन' (Micro-containment Zones) मैनेजमेंट की तरफ ध्यान देने को कहा है. इन राज्यों को सप्ताह में एक या दो दिन टोटल लॉकडाउन (Lockdowns) या कर्फ्यू (Curfews) लगाने की भी सलाह पीएम मोदी ने दी है. हालांकि अनलॉक-4 में केंद्र सरकार ने राज्यों की ओर से किसी भी तरह के अतिरिक्त कर्फ्यू लगाने की योजनाओं को नकार दिया था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अब राज्यों को ये छूट दे सकती है कि वो सप्ताह में एक या दो दिन लॉकडाउन कर सकते हैं.


आर्थिक गतिविधियों में लाई जाएगी तेजी
केंद्रीय गृह मंत्रालय अब तक रेस्टोरेंट, मॉल, सैलून और जिम खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर चुकी है. ऐसे में अनलॉक 5.0 के तहत अन्य आर्थिक गतिविधियां भी शुरू की जा सकती हैं. हालांकि पीएम मोदी ने राज्यों से टेस्टिंग, ट्रीटिंग और सर्विलांस (Testing, Treating and Surveillance) पर जोर देने को कहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से आर्थिक गतिविधियों को रोका नहीं जा सकता, इसीलिए और भी अधिक सावधानी बरतना आवश्यक है.


सिनेमाघरों को खोल सकती है सरकार
अनलॉक 5.0 के तहत सिनेमाघरों को खोलने को लेकर भी फैसला हो सकता है. अगस्त में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) के सचिव अमित खरे ने सिनेमाघरों में बैठने की खास व्यवस्था करने की सलाह दी थी. खरे ने कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सिनेमाघरों में एक सीट और एक लाइन छोड़कर बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए. हालांकि पश्चिम बंगाल सरकार 1 अक्टूबर से पचास फीसदी या कम क्षमता के साथ सिनेमाघरों को फिर से खोलने की घोषणा की है.


पर्यटन
कोरोना महामारी की सबसे ज्यादा मार पर्यटन के क्षेत्र (Tourism Sector) में पड़ी है. लेकिन 1 अक्टूबर से टूरिज्म इंडस्ट्री को फिर से शुरू किया जा सकता है. कुछ दिन पहले ही उत्तराखण्ड सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट या प्रशासनिक क्वारंटीन नियम का सिस्टम खत्म कर दिया था.


शिक्षा के क्षेत्र में उठाए जा सकते हैं ये कदम
देश में 21 सितंबर से कई स्कूलों ने 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू कर दी हैं. उम्मीद है कि अगले माह भी यही व्यवस्था जारी रहेगी. हालांकि प्राइमरी स्कूलों को अभी भी बंद रखा जा सकता है. विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की बात करें तो नए सत्र के लिए एडमिशन शुरू हो गए हैं, लेकिन ऑनलाइन माध्यम पर ही जोर दिया जा रहा है.


VIDEO