UP: साइकिल यात्रा के जरिए Akhilesh Yadav ने दिखाई ताकत, चुनाव ने लिए जारी किया नारा
Advertisement

UP: साइकिल यात्रा के जरिए Akhilesh Yadav ने दिखाई ताकत, चुनाव ने लिए जारी किया नारा

उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनावों में सपा ने 400 सीटें जीतने का दावा किया है. अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा निकालते हुए कहा, 'आज साइकिल यात्रा में हर वर्ग का समर्थन पूरे यूपी में मिल रहा है और हम 2022 में सपा की सरकार बनाएंगे.'

UP: साइकिल यात्रा के जरिए Akhilesh Yadav ने दिखाई ताकत, चुनाव ने लिए जारी किया नारा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में अभी भले ही 6 महीने से ज्यादा का वक्त हो, लेकिन यूपी की सियासी जमीन पूरी तरह से तैयार हो रही है. खासतौर पर बीजेपी (BJP) और सपा (SP) दोनों ही पार्टियां अभी से बहुत ज्यादा सक्रिय हो चुकी हैं. 5 अगस्त को एक तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जहां अयोध्या में थे तो वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ की सड़कों पर साइकिल चला रहे थे.

  1. अखिलेश यादव ने पूरे यूपी में किया शक्ति प्रदर्शन
  2. सभी 75 जिलों में निकाली गई साइकिल यात्रा
  3. आगामी चुनाव में 400 सीटें जीतने का किया दावा

यूपी में 400 सीटें जीतने का दावा

शुक्रवार को भी यूपी की राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव ने लगभग 6.5 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा निकाली. समाजवादी चिंतक और सपा के ब्राह्मण चेहरा रहे पंडित जनेश्वर मिश्र (Janeshwar Mishra) की जयंती के मौके पर अखिलेश यादव ने यूपी में सपा की ताकत दिखाने की कोशिश की. अखिलेश यादव ने सुबह 11 बजे लखनऊ में सपा कार्यालय से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल चलाई और जनेश्वर मिश्र की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान अखिलेश यादव ने दावा किया, 'जनता का माहौल देखकर लगता है कि अब सपा यूपी में 400 सीटें जीतेगी.' 

ये भी पढ़ें:- विधान सभा चुनाव 2022: CM योगी के अयोध्या दौरे से हिंदुत्व कार्ड की तैयारी में बीजेपी!

चुनाव के लिए सपा का नया नारा

इतना ही नहीं, अखिलेश यादव ने यूपी सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर शब्दों से हमला करते हुए कहा, 'इन दिनों यूपी अपराध, बेरोजगारी, महंगाई, खराब कानून व्यवस्था और महिला असुरक्षा के मामले में नंबर-1 पर है. आज साइकिल यात्रा में हर वर्ग का समर्थन पूरे यूपी में मिल रहा है और हम 2022 में सपा की सरकार बनाएंगे.' कुछ लोगों का कहना है कि अखिलेश यादव ने इस साइकिल यात्रा से यूपी में चुनाव का आगाज कर दिया है. सपा ने एक नया नारा भी दिया- ‘यूपी का ये जनादेश, आ रहे हैं अखिलेश'. इस थीम पर लखनऊ की सड़कों पर कई पोस्टर भी देखने को मिले.

ये भी पढ़ें:- खुद का गुणगान करके ही बनेंगे काम, शुक्रवार को इन तरकीबों को रखें ध्यान

75 जिलों में निकाली गई साइकिल यात्रा

दरअसल, 2022 के चुनाव से पहले, अखिलेश की यह कोशिश है कि बंगाल की तर्ज पर यूपी में भी यह दिख जाए कि बीजेपी से मुकाबला सिर्फ सपा कर रही है. इसलिए पहले 21 जुलाई को उन्नाव में क्रांति रथ निकाल निषाद वोट बैंक को साधने की कोशिश की, तो आज साइकिल रैली के जरिए जनता के मुद्दे उठाए. शुक्रवार को अखिलेश की यात्रा के प्रमुख मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों की परेशानी, महिला असुरक्षा, नौकरी, आजम खान की रिहाई थी. इन्हीं मुद्दों के साथ सपा ने यूपी के सभी 75 जिलों में साइकिल चलाई.

ये भी पढ़ें:- 'ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए'...लेकिन इसके लिए ये सही टाइम भी आपको जानना चाहिए

ब्राह्मण वोट बैंक को साधने की कोशिश

जनेश्वर मिश्र की जयंती पर साइकिल चला अखिलेश ने ब्राह्मण वोट बैंक को भी साधने की कोशिश की. लखनऊ की सड़कों पर अखिलेश के पोस्टर में कई जगह भगवान परशुराम की भी तस्वीरें लगी थीं. वहीं सपा ने आज यूपी के बलिया से ब्राह्मण सम्मेलन की भी शुरुआत कर दी है. कुल मिलाकर देखा जाए तो यूपी चुनाव से पहले बीजेपी और सपा बिल्कुल आमने सामने दिख रहे हैं. चुनावी तैयारियां दोनों ही दलों की बहुत तेज है और रणनीति भी बनाई जा रही है. अब देखना यही होगा कि जनता को किसका साथ पसंद आता है.

LIVE TV

Trending news