Trending Photos
बागपत (उप्र): आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपनी कार पर हुई फायरिंग के मामले में लगातार दूसरे दिन बीजेपी पर निशाना साधा. शनिवार को पार्टी की ओर से बागपत (Baghpat) के छपरौली में जनसभा (UP Assembly Election 2022) करते हुए ओवैसी ने कहा कि वे भाजपाइयों की आंख में आंख डालकर बात करते हैं, इसलिए उनके ऊपर गोलियां चलाई गईं.
छपरौली से AIMIM के प्रत्याशी अनीस अहमद के समर्थन में असारा गांव में पार्टी ने जनसभा रखी थी. इस जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, ‘मैं आंख में आंख डालकर बात करता हूं, इसलिए मेरे ऊपर गोलियां चलाई गईं.’ उन्होंने दावा किया, ‘मुझ पर गोली चलाने वाले वही लोग हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी का कत्ल किया था.’ उन्होंने कहा कि एक ओवैसी मारोगे तो लाखों ओवैसी पैदा होगे.
ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मुसलमानों की राजनीति में हिस्सेदारी को लेकर कहा कि गैरों की चौखट पर जाकर टिकट क्यों मांगते हो. उनके पास आएं, वे टिकट देंगे. उन्होंने कहा, 'मैं तुमको आज चौकन्ना कर रहा हूं कि अखिलेश तुमको फिर धोखा देगा. वह (अखिलेश) अल्पसंख्यक नेताओं को राज्यसभा सदस्य, एमएलसी बनाने का लॉलीपॉप दे रहे हैं, लेकिन बाद में कुछ नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘अल्पसंख्यकों को हम अपने कंधे पर बैठाकर उनकी राजनीति चमका देंगे, वहीं अखिलेश अल्पसंख्यकों को डुबा देंगे.’ असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को वोट की ताकत का एहसास कराते हुए कहा कि जैसे हाथी को एक छोटी सी जंजीर में बांधकर उसका इस्तेमाल किया जाता है, वैसे ही मुसलमानों को अन्य राजनीतिक दलों ने बांध रखा है, इसलिए अपनी ताकत को पहचाने मुसलमान और इन जंजीरों को तोड़कर हाथी की तरह ताकतवर बनें.
ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि योगी बाबा अपने उस्ताद मोदी की तरह जमकर झूठ बोलते हैं. उनके राज में यूपी तरक्की की दौड़ में और पीछे चला गया. इलाके में न स्कूल खोले गए और न ही अस्पताल. केवल कुछ खास लोगों का भला किया गया.
ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव: इलेक्शन में सक्रिय हुईं BSP चीफ मायावती, सहारनपुर में SP-BJP पर चलाए सियासी तीर
बताते चलें कि हापुड़ जिले में पिलखुवा के पास ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर गुरुवार रात को गोलियां चलाई गई थीं. हापुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि हमले में इस्तेमाल हुए हथियारों को मेरठ से खरीदा गया था.
LIVE TV