नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहराइच में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई और ऐसे में भारत को ताकतवर और मजबूत होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का ताकतवर होना न सिर्फ भारत बल्कि पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी होता है.


मजबूत कंधों पर होनी चाहिए जिम्मेदारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा. सोहेलदेव की धरती के लोगों का एक-एक वोट देश को मजबूती देगा. उन्होंने कहा कि स्कूल में ढीले मास्टरजी बच्चों और परिजनों को पसंद आते हैं क्या? हर कोई मजबूत टीचर चाहता है. ऐसे ही इलाके में दारोगा भी मजबूत होना चाहिए. इतने बड़े देश और राज्य की जिम्मेदारी भी मजबूत कंधों पर ही होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: क्या रामभक्तों पर गोली चलाने वाला व्यक्ति वोट पाएगा, ये पाप कभी मत करना: CM योगी


पीएम मोदी ने कहा कि टफ टाइम में टफ लीडर का होना भी जरूरी होता है. हमने तमाम संघर्षों से लोहा लेते हुए आजादी से लेकर यहां तक का सफर तय किया है. समृद्ध भारत के लिए यूपी का समृद्ध और विकसित होना उतना ही जरूरी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी में जीत का चौका लगाने जा रही है. 2014 के बाद 2017, 2019 और अब 2022 की बारी है. यूपी की जनता ने परिवारवादियों को गिराने की ठान ली है.   


अंतिम सांस ले रहे परिवारवादी


प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवादियों के कारनामे जनता ने देखें हैं और दोबारा इनको मौका मिल गया तो इनकी जान में जान आ जाएगी. अभी ये परिवारवादी अंतिम सांस ले रहे हैं. बदले के भाव से ये लोग बैठे हैं और इन्हें दोबारा खड़े नहीं होने देना है. यूपी में अब बीजेपी सरकार की वजह से डर का माहौल दूर हो रहा है. अब निर्देषों को डराने वाले डर के मारे कांप रहे हैं. 


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है इसमें ‘डबल इंजन’ की सरकार उतनी ही जरूरी है. उन्होंने कहा, ‘मैंने 2014 से लेकर 2017 तक घोर परिवारवादियों का कामकाज, उनका कारोबार और उनके कारनामे बहुत करीब से देखे हैं, मुझे बहुत दुख होता है जब अपने स्वार्थ के लिए परिवारवादियों की सरकार जनता के हित को ही स्वाहा कर देती है.’


प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले पांच वर्षों के दौरान पांच लाख नौजवानों को नौकरी दी जबकि 2017 से पहले की दो सरकारों के कार्यकाल में सिर्फ दो लाख लोगों को नौकरी दी गई थी.



LIVE TV