UP चुनावः तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज, टिकट बंटवारे पर होगा मंथन
Advertisement
trendingNow11066701

UP चुनावः तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा चुनाव समिति की बैठक आज, टिकट बंटवारे पर होगा मंथन

यूपी विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा आज अहम बैठक करने वाली है. चुनाव समिति की बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन हो सकता है. बैठक में समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे.

स्वतंत्र देव सिंह (फाइल फोटो) | साभार- पीटीआई.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस क्रम में भाजपा आज शाम चार बजे अहम बैठक करने जा रही है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि सोमवार को यूपी बीजेपी मुख्यालय पर चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में विधान सभा चुनाव के टिकटों पर मंथन होगा. 

  1. यूपी चुनाव को लेकर भाजपा की अहम बैठक
  2. चुनाव समिति के सभी सदस्य होंगे मौजूद
  3. टिकट बंटवारे पर होगा मंथन

यूपी बीजेपी चुनाव समिति में 24 सदस्य

बता दें कि यूपी बीजेपी चुनाव समिति का हाल ही में गठन हुआ है. इस चुनाव समिति में स्वतंत्र देव सिंह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, सुनील बंसल और दिनेश शर्मा समेत कुल 24 सदस्य हैं.

जानें बीजेपी की चुनाव समिति में कौन-कौन शामिल

भारतीय जनता पार्टी ने बीते बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति (BJP State Election Committee) की घोषणा की थी. सीएम योगी, स्वतंत्रदेव सिंह, केशव प्रसाद, दिनेश शर्मा, सुनील बंसल समिति में शामिल हैं. इसके अलावा सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक, एसपी सिंह बघेल का भी नाम है. वहीं, राधामोहन सिंह, सुनील ओझा समेत अन्य पदाधिकारियों को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है. 

यहां देखें पूरी लिस्ट

fallback

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news