लखनऊः उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस क्रम में भाजपा आज शाम चार बजे अहम बैठक करने जा रही है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि सोमवार को यूपी बीजेपी मुख्यालय पर चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में विधान सभा चुनाव के टिकटों पर मंथन होगा. 


यूपी बीजेपी चुनाव समिति में 24 सदस्य


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि यूपी बीजेपी चुनाव समिति का हाल ही में गठन हुआ है. इस चुनाव समिति में स्वतंत्र देव सिंह, योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, सुनील बंसल और दिनेश शर्मा समेत कुल 24 सदस्य हैं.



जानें बीजेपी की चुनाव समिति में कौन-कौन शामिल


भारतीय जनता पार्टी ने बीते बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति (BJP State Election Committee) की घोषणा की थी. सीएम योगी, स्वतंत्रदेव सिंह, केशव प्रसाद, दिनेश शर्मा, सुनील बंसल समिति में शामिल हैं. इसके अलावा सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक, एसपी सिंह बघेल का भी नाम है. वहीं, राधामोहन सिंह, सुनील ओझा समेत अन्य पदाधिकारियों को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है. 


यहां देखें पूरी लिस्ट



LIVE TV