लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संगठन में अपने पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाते हुए नए पदाधिकारियों की सूची जारी की है. इस बदलाव के तहत अब नोएडा से बीजेपी विधायक (BJP MLA) पंकज सिंह को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं गाजियाबाद से सुनीता दयाल को भी यूपी बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. बीएसपी से बीजेपी में आए सुरेंद्र नागर (Surendra Nagar) को भी पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी बीजेपी के नए पदाधिकारियों की लिस्ट इस तरह से है :-  


प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर वाराणसी के लक्ष्मण आचार्य, नोएडा से पंकज सिंह, सुरेंद्र नागर, लखनऊ से विजय बहादुर सिंह, मेरठ से कान्ता कर्दम, कानपुर से सलिल बिश्नोई, बलिया से दया शंकर सिंह, मुरादाबाद के सतपाल सैनी, बहराइच के पद्मसेन चौधरी, आजमगढ़ की नीलम सोनकर, कानपुर की कमलावती सिंह और प्रकाश पाल, मेरठ से देवेंद्र चौधरी, लखनऊ से संतोष सिंह को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है.


बीजेपी ने प्रदेश मंत्रियों की सूची भी जारी की है, जो इस तरह से है :- 


त्रयंबक त्रिपाठी : संत कबीर नगर


सुभाष यदुवंश : बस्ती


संजय राय : गाज़ीपुर


चंद्रमोहन सिंह : बुलंदशहर


देवेश कोरी : कानपुर


शंकर गिरी : वाराणसी


अंजुला माहौर : आगरा


अशोक जाटव : चित्रकूट


प्रांशु दत्त दिवेदी : फरुखाबाद


मीना चौबे : वाराणसी


राम चंद्र कनौजिए : लखनऊ


विजय शिव हरे : आगरा


शंकर लोधी : लखनऊ


शकुंतला चौहान : गोरखपुर


अनामिका चौधरी : प्रयागराज


पूनम बजाज : अलीगढ


बीजेपी प्रदेश महामंत्रियों की सूची


जेपीएस राठौर : शाहजहांपुर


गोविन्द नारायण शुक्ल : अमेठी


अश्वनी त्यागी : मेरठ


अमरपाल मौर्या : प्रतापगढ़


सुब्रत पाठक : कन्नौज


अनूप गुप्ता : लखीमपुर


प्रियंका रावत : वाराणसी


वाराणसी से मनीष कपूर को प्रदेश कोषाध्यक्ष और बरेली के संजीव अग्रवाल को प्रदेश का सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है.


LIVE TV