UP: डीआईजी की पत्नी ने की आत्महत्या, हाथरस केस की जांच कर रही SIT के सदस्य हैं पति
हाथरस केस में जांच कर रही एसआईटी टीम के सदस्य और उन्नाव जनपद में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश (DIG Chandra Prakash) की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव जनपद में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश (DIG Chandra Prakash) की पत्नी पुष्पा ने लखनऊ स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे पुष्पा प्रकाश ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अपने आवास पर फांसी लगा ली. वह सिर्फ 36 साल की थीं.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
कुछ लोगों की मदद से उन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुष्पा प्रकाश की आत्महत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है और मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
हाथरस केस में एसआईटी का हिस्सा हैं चंद्र प्रकाश
उन्नाव पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश हाथरस कांड (Hathras Case) की जांच कर रही एसआईटी टीम का हिस्सा है. हाथरस में कथित तौर पर दलित युवती की सामूहिक दुष्कर्म और मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
Video-