यूपी में हुंकार भरने वाले ओवैसी की पार्टी को मिले कितने वोट, जानें AIMIM का हाल
Advertisement
trendingNow11121436

यूपी में हुंकार भरने वाले ओवैसी की पार्टी को मिले कितने वोट, जानें AIMIM का हाल

UP Election Result 2022: यूपी असेंबली चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीजेपी के साथ ही एसपी और कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए जोर-शोर से चुनाव लड़ा था. हालांकि गुरुवार को सामने आए नतीजे कुछ और ही कहानी कहते नजर आए.  

फाइल फोटो

UP Election Result 2022: यूपी असेंबली चुनाव में भाग लेने का फैसला असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के लिए सही साबित नहीं हुआ. इन चुनाव में यूपी की जनता ने ओवैसी की पार्टी AIMIM को बुरी तरह नकार दिया. 

  1. आधा फीसदी से भी कम मिले वोट
  2. 5 हजार तक भी नहीं पहुंचे उम्मीदवार
  3. ओवैसी ने यूपी में उतारे थे 100 कैंडिडेट

आधा फीसदी से भी कम मिले वोट

गुरुवार को जारी हुई चुनाव के नतीजों में AIMIM के अधिकतर उम्मीदवार 5 हजार से ज्यादा वोट हासिल नहीं कर पाए. शाम 4 बजे तक की काउंटिंग में ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी को यूपी में आधा फीसदी से भी कम वोट मिलता हुआ नजर आया. 

5 हजार तक भी नहीं पहुंचे उम्मीदवार

चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 4 बजे तक आजमगढ़ से AIMIM के उम्मीदवार कमर कमाल को 1368 वोट, देवबंद सीट से उमैर मदनी को 3145 वोट, जौनपुर से अभयराज को 1340 और कानपुर कैंट से मुइनुददीन को 754 वोट मिले थे. इसी तरह लखनऊ सेंट्रल से सलमान को 463 वोट, मुरादाबाद से बकी रशीद को 1266,  मेरठ से इमरान अहमद को 2405, मुरादाबाद ग्रामीण से मोहीद फरगनी को 1771 वोट और निजामाबाद से अब्दुररहमान अंसारी को 2116 वोट हासिल हो चुके थे.  मुजफ्फर नगर से मो. इंतजार को 2642 वोट, संडीला से मोहम्मद रफीक को 1363, टांडा से इरफान को 4886, सिराथू से यार मोहम्मद को 571 और बहराइच से राशिद जमील को 1747 वोट प्राप्त हो चुके थे. 

ओवैसी ने यूपी में उतारे थे 100 कैंडिडेट

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक यूपी में AIMIM को अभी तक 0.43 फीसदी वोट प्राप्त हुए हैं. AIMIM ने यूपी असेंबली चुनाव में 100 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने का दावा किया था. ओवैसी ने अपने उम्मीदवार उन्ही सीटों पर उतारे थे जो मुस्लिम बाहुल्य थी. गुरुवार को समाने आए चुनावी नतीजों से स्पष्ट है कि उन्हें यूपी के मुसलमानों समेत आम मतदाताओं ने बुरी तरह नकार दिया. 

ये भी पढ़ें- कौन कहता है BJP को नहीं मिलता मुस्लिमों का वोट? जानिए मुस्लिम इलाकों में क्या है स्थिति

2017 में 37 कैंडिडेट को लड़ाया था चुनाव

बताते चलें कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने वर्ष 2017 में भी यूपी असेंबली का चुनाव लड़ा था. उस दौरान उन्होंने प्रदेश की 38 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे थे. जिनमें से 37 सीटों पर उनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. इस बार भी उनके अधिकतर उम्मीदवार 5 हजार वोटों के भीतर सिमटकर रह गए. 

चुनाव के नतीजों के बाद ओवैसी ने दिया ये बयान

चुनाव के नतीजों के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने रिजल्ट पर बयान जारी किया. ओवैसी ने कहा, 'यूपी की जनता ने बीजेपी को सत्ता सौंपने का फैसला किया. मैं जनता के इस नतीजे का सम्मान करता हूं. मैं यूपी में काम करने वाले AIMIM के राज्य अध्यक्ष, वर्कर, मेंबर और हमें वोट देने वाले आम लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं. हमें जीत के लिए बहुत मेहनत की लेकिन नतीजे हमारे हिसाब से नहीं आ पाए. हम दोबारा से कठोर मेहनत शुरू करेंगे.'

'EVM में कोई गड़बड़ी नहीं, लोगों के दिमाग में लगी है चिप'

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सपा की ओर से उठाए जा रहे ईवीएम के मुद्दे को खारिज किया. उन्होंने कहा, सभी राजनीतिक दल अपनी हार को छिपाने के लिए ईवीएम का मुद्दा उठाना चाहते हैं. ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है, लोगों के दिमाग में ही चिप है. यह सफलता है, लेकिन यह 80:20 है. हम कल से दोबारा काम करना शुरू करेंगे और उम्मीद है कि अगली बार बेहतर करेंगे.'

LIVE TV

Trending news