UP Election: भाजपा के एक और विधायक ने दिया इस्तीफा, सपा में शामिल हुए जितेंद्र वर्मा
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले भाजपा को आज रविवार को एक और झटका लगा है. आगरा के फतेहाबाद से विधायक जितेंद्र वर्मा सपा में शामिल हो गए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है. आगरा जिले के फतेहाबाद विधान सभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक जितेंद्र वर्मा ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. भाजपा को अलविदा कह वह अखिलेश यादव के साथ हो गए हैं. उन्होंने सपा की सदस्यता ले ली है.
जितेंद्र वर्मा ने स्वतंत्र देव सिंह को भेजा त्यागपत्र
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेजे गए पत्र में जितेंद्र वर्मा ने कहा, 'मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें.' अपने दो लाइन के पत्र में वर्मा ने इसके अलावा कुछ नहीं लिखा है. बता दें कि जितेंद्र वर्मा ने भाजपा से इस्तीफा देकर सपा का दामन थाम लिया है.
विधायक ने जाहिर की नाराजगी
त्यागपत्र दिये जाने के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि मैंने बीजेपी के लिए काम किया लेकिन इसके बावजूद मुझे टिकट नहीं दिया गया. भाजपा ने कहा था कि वे युवाओं को बढ़ावा देंगे लेकिन 75 वर्षीय को टिकट दिया गया. उन्होंने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और हम लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे.
LIVE TV