Fire In Durga Pandal: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जिले के औराई कस्बे में एक दुर्गा पंडाल में आरती के समय भीषण आग लगने से पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया. हादसे आरती के समय हुआ. इस हादसे में 52 लोगों के झुलसने की खबर सामने आ रही है. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. मौके पर बचाव कार्य जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग


भदोही जिलाधिकारी गौरंग राठी ने बताया कि इस हादसे में 52 लोग झुलसे हैं, जिसमें 20 लोगों को वाराणसी BHU रेफर किया गया है. 15 लोगों का तीन स्थानीय अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हादसे में झुलसे 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई है. जिलाधिकारी ने आशंका जाहिर की है कि दुर्गा पूजा पंडाल में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग सकती है. डीएम ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है सही आकलन जांच के बाद ही पता चल सकेगा.


आरती के समय लगी आग


बताया जाता है कि जिस समय दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगी वह दौरान डेढ़ सौ लोग पंडाल में मौजूद थे और उस समय आरती हो रही थी जैसे ही आग लगी तो पंडाल में भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर