Tax Relief for Ayodhya Temples: अयोध्या में मंदिरों को किया गया टैक्स फ्री, CM योगी के आदेश के बाद लिया फैसला
Advertisement
trendingNow11181944

Tax Relief for Ayodhya Temples: अयोध्या में मंदिरों को किया गया टैक्स फ्री, CM योगी के आदेश के बाद लिया फैसला

Tax Relief for Ayodhya Temples: अयोध्या के मंदिरों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. नगर निगम नें मठों, मंदिरों और आश्रमों को टैक्स फ्री कर दिया है. इसके साथ ही मंदिरों का बकाया टैक्स भी माफ कर दिया है.

Tax Relief for Ayodhya Temples: अयोध्या में मंदिरों को किया गया टैक्स फ्री, CM योगी के आदेश के बाद लिया फैसला

Tax Relief for Ayodhya Temples: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर अयोध्या में मंदिरों को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. अयोध्या के मठ-मंदिरों में टैक्स माफ कर दिया गया है. अयोध्या नगर निगम ने इसके लिए प्रस्ताव पारित कर दिया.

नगर निगम ने पास किया प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी के मठ मंदिरों को टैक्स फ्री किए जाने की घोषणा पर नगर निगम ने प्रस्ताव पास किया. मठ मंदिरों को अब केवल प्रतीकात्मक टैक्स ही देना होगा. उन सभी मठ,मंदिर और आश्रमों को टैक्स फ्री किया गया है, जो व्यावसायिक उपयोग नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही मंदिरों पर बकाया टैक्स भी माफ कर दिया गया है.

कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी

यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अयोध्या में मठ-मंदिर कर मुक्त, बकाया टैक्स भी माफ.'

सीएम योगी ने की थी घोषणा

बता दें कि पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे थे. उन्होंने वहां घोषणा की थी कि अयोध्या के मंदिरों और धर्मशालाओं को टैक्स फ्री किया जाएगा. सीएम योगी की इसी घोषणा पर नगर निगम ने प्रस्ताव लाकर मोहर लगा दी है. अयोध्या के महापौर ने बताया कि पार्षद अर्जुनदास और रमेशदास के प्रस्ताव पर एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. मंदिरों का बकाया टैक्स भी माफ किया जाएगा.

इन जगहों के बदले गए नाम

इसका साथ ही CM योगी के निर्देशानुसार अयोध्या में उदया चौराहे का नाम लता मंगेशकर के नाम पर और  टेढ़ी बाजार चौराहे का नाम निषादराज के नाम पर किए जाने के प्रस्ताव पर भी नगर निगम ने मुहर लगा दी है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news