Trending Photos
Bijnor Police in UP: सीएम योगी (Yogi Adityanath) के राज में यूपी पुलिस (UP Police) बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है. सड़क पर बाइक टच हो जाने पर तीन बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को जमकर पीटा था, जिससे उसकी हालत खराब हो गई. इसके बाद यूपी पुलिस ने तीनों बदमाशों को ढूंढकर ऐसा इलाज कर दिया है कि वे शायद ही इसे भूल पाएंगे.
यूपी पुलिस (UP Police) के मुताबिक बिजनौर जिले (Bijnor) में तैनात सिपाही सतेंद्र कुमार 3 मई को ईद की ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी बाइक पर बुढनपुरा से थाना स्योहारा की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में किसी वाहन को बचाते समय उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वहां दूसरी बाइक से गुजर रहे फैजान नाम के युवक से जा टकराई. फैजान के साथ बाइक पर उसके 2 दोस्त मोहम्मद साद और वसीम भी थे.
थाना स्योहारा @bijnorpolice द्वारा सडक दुर्घटना में घायल पुलिसकर्मी के साथ अकारण गाली गलौच व मारपीट करने वाले 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार। #UPPolice pic.twitter.com/voTOEEKkVX
— Bijnor Police (@bijnorpolice) May 3, 2022
आरोप है कि फैजान ने सिपाही की बाइक रुकवाई और इसके बाद तीनों ने लात-घूंसों से सतेंद्र को खूब मारा. इस मारपीट से सिपाही का सिर फट गया और पेट में गंभीर चोट आई. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तब तक तीनों बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.
इसके बाद पुलिस (Bijnor Police) ने सिपाही सतेंद्र को घायल हालत में बिजनौर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें मुरादाबाद के अस्पताल रैफर कर दिया गया. सिपाही की बेरहमी से हुई पिटाई ने साथी पुलिसकर्मियों ने रोष पैदा कर दिया.
Vc- Whatsapp pic.twitter.com/pUKxMhFZJ7
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) May 4, 2022
इसके बाद बाइक नंबर के आधार पर आरोपी बदमाशों की खोजबीन की गई. पता चला कि फैजान बिजनौर के नई बस्ती इलाके में रहता है. वहीं मोहम्मद साद पटवारियान मोहल्ले और वसीम नई बस्ती मोहल्ले में रहता है. पुलिस ने तीनों बदमाशों को उठा लिया और इसके बाद उनसे ढंग से 'पूछताछ' की गई.
बिजनौर पुलिस (Bijnor Police) के मुताबिक तीनों बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, जानलेव हमला और सरकारी कार्यों में बाधा डालने समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
थाने में 'पूछताछ' के बाद जब पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जा रही थी तो तीनों बदमाश रो रहे थे और उनके मुंह सूजे हुए थे. एक बदमाश तो ढंग से चल भी नहीं पा रहा था. उसे पुलिसकर्मी सहारा देकर ले जा रहे थे.
LIVE TV