लखीमपुर हिंसा: SIT की बड़ी कार्रवाई, BJP कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11061029

लखीमपुर हिंसा: SIT की बड़ी कार्रवाई, BJP कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

Lakhimpur Violence Case: एसआईटी अभी तक इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जांच अधिकारी कोर्ट में आरोपियों की रिमांड की मांग करेंगे.

फाइल फोटो | फोटो साभार- PTI

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur) में पिछले साल 3 अक्टूबर को हुई हिंसा (Violence) के दौरान बीजेपी (BJP) के तीन कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या (Lynching) करने के मामले में एसआईटी (SIT) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी के सूत्रों के अनुसार, शनिवार को एसआईटी ने दो आरोपियों 29 साल के कमलजीत सिंह और 35 साल के कवलजीत सिंह सोनू को गिरफ्तार किया.

  1. एसआईटी ने जारी की थीं संदिग्धों की तस्वीरें
  2. लखीमपुर मामले की जांच कर रही है एसआईटी
  3. किसानों की हत्या के मामले में 13 आरोपी हो चुके हैं अरेस्ट

दो महीने से छिप रहे थे हत्या के आरोपी

बता दें कि आरोपी करीब दो महीने से पुलिस से छिप रहे थे. एसआईटी ने पहले दिनों कुछ संदिग्धों की तस्वीरें जारी कीं, जिनमें ये दोनों शामिल थे. उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और जांच अधिकारी उनकी रिमांड कस्टडी की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें- Omicron जाने वाला है! साउथ अफ्रीका ने महज 50 दिन में नए वेरिएंट पर कैसे पाया काबू

लखीमपुर में हुई थी तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या

जान लें कि बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत के मामले में अब तक 6 किसानों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसआईटी ने पहले विचित्र सिंह, गुरविंदर सिंह, अवतार सिंह और रंजीत सिंह को संदिग्धों के रूप में पहचाने जाने के बाद गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी दर्ज की एफआईआर

इन मौतों के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा और बीजेपी कार्यकर्ता सुमित जायसवाल की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और दंगे के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी. सुमित की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में उन पांचों की मौत का जिक्र नहीं था, जिन्हें कथित तौर पर आशीष के काफिले ने कुचल दिया था.

ये भी पढ़ें- ऐप पर डाली गईं मुस्लिम महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें, महिला सांसद भड़कीं; मचा बवाल

हिंसा से संबंधित पहली एफआईआर पुलिस ने आशीष और अन्य के खिलाफ किसानों की शिकायत के आधार पर दर्ज की थी. एसआईटी ने उस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news