10 वीं और 12 वीं पास युवाओं के लिए डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
Advertisement

10 वीं और 12 वीं पास युवाओं के लिए डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

जिन 1371 पदों की रिक्तियां  घोषित की गयी हैं, उनमें सबसे अधिक 1029 पद पोस्टमैन के हैं.

भारतीय डाक विभाग

नोएडा: भारतीय डाक विभाग ने महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में 1371 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. जिन 1371 पदों की रिक्तियां  घोषित की गयी हैं, उनमें सबसे अधिक 1029 पद पोस्टमैन के हैं. वहीं 327 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के और 15 पद मेलगार्ड के हैं. 

रिक्तियों का नोटिफिकेशन 29 सितंबर को जारी किया गया था और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू होनी थी. हालांकि, महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल ने बुधवार, 7 अक्टूबर को एक अन्य नोटिस के माध्यम से जानकारी दी कि 1371 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2020 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. साथ ही, इन पदों के लिए 10 नवंबर की रात 11.59 बजे तक आवेदन किये जा सकेंगे.

वहीं, हिमाचल पोस्टल सर्किल में 634 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती और द्वारा कोलकाता मेल मोटर सर्विस में 19 स्किल्ड आर्टिसन की भर्ती की प्रक्रिया पहले ही चल रही है.

 अनिवार्य योग्यता
पोस्टमैन और मेलगार्ड के लिए के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज होनी चाहिए. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 3 नवंबर 2020 को 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए.
वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना हो साथ ही कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज रखता हो. एमटीएस के लिए आयु सीमा 3 नवंबर 2020 को 18 वर्ष से 27 वर्ष  है.

WATCH LIVE TV

Trending news