हर्ष फायरिंग में गोली लगने से किशोर की मौत, तीन गिरफ्तार
Advertisement

हर्ष फायरिंग में गोली लगने से किशोर की मौत, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर की बंदूक (पौनी) बरामद किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नोएडा: सगाई के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 15 वर्षीय एक किशोर की मौत के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया. थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राम सेन सिंह ने बताया कि 12 दिसम्बर को थाना दादरी क्षेत्र के गांव घोड़ी बछेड़ा में रहने वाले जगदीश के यहां सगाई समारोह चल रहा था. 

सगाई समारोह में आए लोग हर्ष फायरिंग करने लगे. वहां खड़े 15 वर्षीय गौरव नामक किशोर को इनके द्वारा चलाई जा रही गोली लग गई. इस घटना में गौरव की मौत हो गई. 

थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले में मृतक के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज सचिन उर्फ बिट्टू, भोला उर्फ सौरव तथा धर्मराज पुत्र हरिओम को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर की बंदूक (पौनी) बरामद किया है.

Trending news