लखनऊ: सिविल सेवा में चयनित 2019 बैच के 17 IAS अधिकारियों को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती दी है. सभी अफसरों को चार माह के लिए केंद्र में प्रथम तैनाती असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में जाना था लेकिन कोविड संक्रमण के चलते भारत सरकार ने इसमें छूट दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में निभाएंगे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी 
जुनैद अहमद बलिया, गुंजन द्विवेदी देवरिया, दीक्षा जैन हरदोई, अनुराज जैन मुरादाबाद, हिमांशु नाग पाल जौनपुर, सौम्या गुरुरानी प्रयागराज, अंकुर कौशिक जालौन, अमृतपाल कौर बस्ती, लक्ष्मी एन आगरा, सूरज पटेल गोंडा, सान्या छाबड़ा झांसी, मनीष मीणा रामपुर, पूजा यादव चित्रकूट, काले अमित मारुति राव सुल्तानपुर, प्रशांत नागर मथुरा, प्रनत ऐश्वर्य सहारनपुर तथा सुमित यादव को बाराबंकी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया. 


बता दें कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने बताया था कि, 2019 बैच के IAS अधिकारियों की केंद्र सरकार के विभागों में सहायक सचिव के रूप में तैनाती कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति के कारण टाल दी गई.  केंद्र सरकार द्वारा यह तैनाती नौकरशाहों को उनके संबंधित राज्य काडर में जाने से पहले केंद्र में तैयार करने के लिए शुरू की गई एक अनूठी पहल का हिस्सा थी.


WATCH LIVE TV