मोहम्मद गुरफान/प्रयागराज: प्रयागराज पुलिस लाइन में शुक्रवार को 2013 बैच की महिला आरक्षियों का 6 महीने का प्रशिक्षण पूरा हो गया. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पुलिस लाइन में पासिंग परेड का भी आयोजिन किया गया. पासिंग परेड के बाद 186 नई महिला कांस्टेबल उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल हो गईं. यूपी पुलिस में शामिल हुई महिला कॉन्स्टेबल की पोस्टिंग प्रदेश के विभिन्न जनपदों में की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक आज, भूमि पूजन को लेकर होगी चर्चा


प्रयागराज रेंज के आईजी के.पी. सिंह ने बताया कि 2013 बैच में 188 महिला अभ्यर्थी सेलेक्ट हुई थीं. इनमें 186 महिला अभ्यर्थी पासिंग परेड में पास हो गई हैं, जिन्हें यूपी पुलिस में शामिल कर लिया गया है. वहीं 2 अभ्यर्थी पासिंग परेड में पास नहीं हुई हैं. 


आईजी के मुताबिक इन महिला कॉन्स्टेबल की पोस्टिंग प्रदेश के विभिन्न जनपदों में की जाएगी. इनकी पोस्टिंग से महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में कमी आएगी. साथ ही थानों में हिंसा की शिकार महिला कॉन्स्टेबल में भी सुरक्षा का भाव बढ़ेगा. 


उत्तराखंड में देहरादून समेत चार जिलों में वीकेंड लॉकडाउन, शनिवार-रविवार रहेगी सख्ती


वहीं, पासिंग परेड के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद बीजेपी सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने पासिंग परेड में सफल होने के बाद पुलिस सेवा में जाने वाली महिला पुलिसकर्मियों को बधाई दी. बीजेपी सांसद ने कहा कि महिला और बच्चों के खिलाफ हिंसा रोकने में महिला कॉन्स्टेबलों की भूमिका अहम होगी.


Watch Live TV-