हादसा मामला कूड़ेभार इलाके के जमौली गांव के पास हुआ. हादसे पर सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
Trending Photos
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शुक्रवार (02 अगस्त) को एक भीषण हादसा हुआ. यहां ट्रक और कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में दो दरोगा की मौत गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मामला कूड़ेभार इलाके के जमौली गांव के पास हुआ. हादसे पर सीएम योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह ब्रीजा कार सवार सिद्धार्थ नगर जिले के चिल्हिया थाने पर तैनात दरोगा नित्यानंद यादव और दरोगा राजकुमार यादव, एक सिपाही और कार चालक के साथ प्रयागराज जा रहे थे. जमोली के पास पहुंचते ही सुबह करीब 4 बजकर 38 मिनट पर सामने से आ रहे ट्रक और कार में भिड़न्त हो गई.
लाइव टीवी देखें
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. नित्यानंद देवरिया के और राजकुमार यादव गोरखपुर के रहने वाले थे. दोनों चिल्हिया थाने मे तैनात थे. हादसे के बाद से पुलिस विभाग में शोक है.
सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. वहीं, सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.