बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार
Advertisement

बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार

5 जुलाई को देर रात ठा. बांके बिहारी मंदिर से घर लौट रहे प्रबंधक मुनीष शर्मा पर पांच लोगों ने रमण रेती मार्ग पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था. 

फाइल फोटो

मथुरा: वृंदावन में ठा. बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा पर जुलाई में जानलेवा हमला करने के मामले में पांच में से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें शुक्रवार (31 अगस्त) को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा.

वृन्दावन कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह भाटी ने बताया कि विगत 5 जुलाई को देर रात ठा. बांके बिहारी मंदिर से घर लौट रहे प्रबंधक मुनीष शर्मा पर पांच लोगों ने रमण रेती मार्ग पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया था. जानकारी मिलने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके मामा राजेश शर्मा ने पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपियों में से एक- कन्हैया भी था. जिसे मंदिर प्रबंधन ने विभिन्न मामलों में अयोग्य पाते हुए सहायक प्रबंधक के पद से हटाकर मुनीष शर्मा को प्रबंधक बनाया था.

आरोप हैं कि उसी ने साजिश रचकर अपने चार अन्य साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था.

Trending news