जम्मू कश्मीर से आगरा शिफ्ट किए गए 30 कैदी, एयरपोर्ट से 3 गाड़ियों से सीधे सेंट्रल ले जाया गया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand560448

जम्मू कश्मीर से आगरा शिफ्ट किए गए 30 कैदी, एयरपोर्ट से 3 गाड़ियों से सीधे सेंट्रल ले जाया गया

कैदियों शिफ्टिंग को लेकर जेल में अधिकारियों की हलचल बढ़ गई है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

आगराः जम्मू कश्मीर से करीब 30 कैदियों के आगरा शिफ्ट किए जाने की खबर है. इन कैदियों को विशेष विमान से आगरा लाया गया है. आगर एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैदियों को 3 अलग अलग गाड़ियों में सेंट्रल जेल पहुंचाया गया. एयरपोर्ट से  गाड़ियां सीधी सेंट्रल जेल के लिए रवाना हुई. सुरक्षा के लिहाज से गाड़ियों के शीशे भी ढके हुए थे. कैदियों शिफ्टिंग को लेकर जेल में अधिकारियों की हलचल बढ़ गई है. 

विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है...

 

Trending news