कैदियों शिफ्टिंग को लेकर जेल में अधिकारियों की हलचल बढ़ गई है.
Trending Photos
आगराः जम्मू कश्मीर से करीब 30 कैदियों के आगरा शिफ्ट किए जाने की खबर है. इन कैदियों को विशेष विमान से आगरा लाया गया है. आगर एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैदियों को 3 अलग अलग गाड़ियों में सेंट्रल जेल पहुंचाया गया. एयरपोर्ट से गाड़ियां सीधी सेंट्रल जेल के लिए रवाना हुई. सुरक्षा के लिहाज से गाड़ियों के शीशे भी ढके हुए थे. कैदियों शिफ्टिंग को लेकर जेल में अधिकारियों की हलचल बढ़ गई है.
विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है...