निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए जमातियों की तलाश जारी, नैनीताल में क्वारंटाइन किए गए 100 से ज्यादा लोग
Advertisement

निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए जमातियों की तलाश जारी, नैनीताल में क्वारंटाइन किए गए 100 से ज्यादा लोग

खबरों की मानें तो निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात में उत्तराखंड से समुदाय विशेष के कार्यक्रम में 34 लोग शामिल हुए थे.

निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए जमातियों की तलाश जारी, नैनीताल में क्वारंटाइन किए गए 100 से ज्यादा लोग

नैनीताल: दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने उत्तराखंड राज्य की भी टेंशन बढ़ा दी है. जिसकी वजह से नैनीताल जिले में 100 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है और अन्य संदिग्धों की प्रशासन तलाश कर रहा है. पुलिस, इंटेलिजेंस और एलआईयू सभी लोगों पर निगरानी रख रही है. खबरों की मानें तो निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में उत्तराखंड से समुदाय विशेष के कार्यक्रम में 34 लोग शामिल हुए थे.

अलर्ट मोड पर प्रशासन
निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात में उत्तराखंड के लोगों के शामिल होने की खबर से उत्तराखंड प्रशासन एक्टिव हो गया है और राज्य में संदिग्धों की पहचान के लिए पुलिस, इंटेलिजेंस और एलाईयू सभी लोगों पर निगरानी रख रही है. इसके अलावा कोरोना वायरस का संक्रमण राज्य में न फैले इसके लिए पुलिस संदिग्धों से मिलने वाले लोगों और उनके रिश्तेदारों की भी पहचान कर रही है, ताकि इनको भी क्वारंटाइन किया जा सके. अल्मोड़ा जिले में अब तक 4 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, जबकि पिथौरागढ़ में 5 लोगों को और उधम सिंह नगर के 13 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. उधम सिंह नगर के एसएसपी की मानें तो पकड़े गये संदिग्ध जमात में शामिल होने के बाद मुरादाबाद रेलवे पटरी के रास्ते हल्द्वानी जा रहे थे. पुलिस संदिग्धों पर बिना अनुमति के सीमा में प्रवेश करने और पहचान छिपाने का मुकदमा भी दर्ज कर रही है. बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के कुल 7 मामले सामने आये हैं, जबकि 2 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.

लाइव देखें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खबरें:

Trending news