कौशांबी में यूकेलिप्‍टस के पेड़ों में लगी आग, 35 पेड़ जलकर राख, किसान ने बताया साजिश
trendingNow,recommendedStories0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand537794

कौशांबी में यूकेलिप्‍टस के पेड़ों में लगी आग, 35 पेड़ जलकर राख, किसान ने बताया साजिश

स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक गाडी ने मौके पर पहुंच तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

कौशांबी में यूकेलिप्‍टस के पेड़ों में लगी आग, 35 पेड़ जलकर राख, किसान ने बताया साजिश

कौशांबी: कौशाम्बी के जिला मुख्यालय से सटे गांव कादिराबाद में अचानक यूकेलिप्टस के पेड़ो में अचानक आग लग गई. आग लगने से यूकेलिप्टस के तकरीबन 35 हजार से अधिक छोटे-बड़े हरे पेड़ जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक गाडी ने मौके पर पहुंच तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने से किसान विकास केसरवानी के खेतों में लगे लाखों रुपये के पेड़ों को नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों के बारे में किसान विकास केसरवानी का आरोप है कि उसके जमीन के पास प्लाटिंग करने वाले लोग अपने निजी फायदे के लिए पेड़ को कटवाने का दबाव बना रहे थे. पेड़ कटवाने में नाकाम होने पर उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है. 

देखें LIVE TV

खेत के मालिक विकास चंद्र केसरवानी के मुताबिक यूकेलिप्टस के हरे भरे पेड़ो को साजिशन आग के हवाले किया गया है. एक देव शरण नाम के व्यक्ति हैं, जो उनके खेत के बगल में प्लाटिंग करना चाहते हैं. जिनके इशारे पर ही यह आग लगाई गई है. आग लगने से 8 लाख रुपये के करीब का आर्थिक नुकसान होने की बात कही गई है. करीब 35 हजार पेड़ उनके और उनके पडोसी खेत में मिला कर लगाए गए थे.

Trending news