2017-18 में ताजमहल के रखरखाव पर खर्च किए गए 4.12 करोड़ रुपए : सरकार
Advertisement

2017-18 में ताजमहल के रखरखाव पर खर्च किए गए 4.12 करोड़ रुपए : सरकार

संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने राज्यसभा को बताया कि ताजमहल के संरक्षण का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा नियमित रूप से किया जाता है और यह भली-भांति संरक्षित है.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के रखरखाव में ढिलाई बरते जाने के आरोप से इनकार करते हुए सरकार ने सोमवार को कहा कि 2017-18 में इसके संरक्षण और पर्यावरणीय विकास कार्यां में करीब 4.12 करोड़ रूपए खर्च किए गए.

संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि ताजमहल के संरक्षण और पर्यावरणीय विकास कार्यां में 2016-17 में करीब 4.69 करोड़ रूपए खर्च किए गए थे. 2017-18 में यह राशि करीब 4.12 करोड़ रूपए थी. शर्मा ने कहा कि ताजमहल के संरक्षण का काम भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा नियमित रूप से किया जाता है और यह भली-भांति संरक्षित है.

बेनामी कानून के तहत 4300 करोड़ रूपए की संपत्ति जब्त की गई
सरकार ने सोमवार को बताया कि बेनामी लेन-देन रोकथाम कानून के तहत 4300 करोड़ रूपए से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है. वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने हरिवंश के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग के गहन प्रयासों के कारण, बेनामी लेन-देन रोकथाम कानून, 1988 के तहत 1600 से भी ज्यादा संपत्तियों के मामलों में अस्थायी जब्ती की गयी है. इसमें भूखंड, फ्लैट, दुकान, वाहन, बैंकों में जमा राशि आदि शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि जब्त की गई संपत्ति का मूल्य 4300 करोड़ रूपए से अधिक है जिसमें 3400 करोड़ रूपए से अधिक के मूल्य की अचल संपत्ति शामिल है. शुक्ल ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद सोने की तस्करी के 3807 मामलों में करीब 3634 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. जब्त सोने का मूल्य करीब 1078 करोड़ रूपए है.

उन्होंने कहा कि सभी निदेशालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों को सतर्क रहने के लिए सचेत करते हुए सोने की तस्करी के मामलों का पता लगाने एवं उन्हे नाकाम करने के लिए उचित जांच करने को कहा गया है.

(इनपुट - भाषा)

Trending news