बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से गैंगरेप का एक मामला सामने आया है. यहां पर 5 पंचायत कर्मियों ने एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. महिला का आरोप है कि पंचायत कर्मियों ने उसे नशीला पदार्थ देने के बाद इस घटना को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला?
मामला 6 अप्रैल का बताया जा रहा है.घटना रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के कस्बे में घटित हुई. रेहरा बाजार विकासखण्ड का एक पंचायत सिक्रेटरी अपनी महिला मित्र को उसके घर छोड़ने के बहाने अपने सहकर्मी के कमरे पर ले गया, जहां पहले से ही चार अन्य पंचायत कर्मी मौजूद थे.


जान बचाकर भागी पीड़िता 
महिला का आरोप है कि वहां मौजूद लोगों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से रेप किया. पीड़िता कई बार इन दरिंदों के चंगुल से निकलने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकी. इसके बाद महिला किसी तरह से भागकर बदहवास अवस्था में रेहरा बाजार चौराहे पर पहुंची. पीड़िती की दशा देखकर लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को लेकर घटनास्थल पर पहुंची तब तक सभी आरोपी वहां पर फरार हो चुके थे. 


एसपी से की शिकायत 
पुलिस पीड़िता को लेकर थाने में आई और आरोपी पंचायत कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए दूसरे दिन पीड़िता को ही धारा 151 में चालान कर दिया. मुचलके पर छूट कर पीड़िता 8 अप्रैल को एसपी कार्यालय पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. एसपी के आदेश पर महिला थाने में सभी पंचायत कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों में तीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, अशफाकउल्ला व अश्विनी सहित 2 रोजगार सेवक शामिल हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


WATCH LIVE TV