सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी 3 गांव की 6 महिलाएं, अस्पताल में भर्ती
Advertisement

सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी 3 गांव की 6 महिलाएं, अस्पताल में भर्ती

सीएचसी घोरावल के डॉक्टर मुन्ना प्रसाद ने बताया कि आज घोरावल थाना क्षेत्र के बहेरी, कड़िया और तेंदुआ गांव की 6 महिलाओं को भर्ती कराया गया है. 

महिलाओं को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

अंशुमान पांडेय/सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से आज तीन गांव की 6 महिलाएं झुलस गईं. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया गया है.

बहेरी निवासी महिलाओं के परिजनों ने बताया कि घर में खाना बनाते वक्त अचानक आकाशीय बिजली आ गिरी, जिससे परिवार की दो महिलाएं झुलस गई. जिन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. सीएचसी घोरावल के डॉक्टर मुन्ना प्रसाद ने बताया कि आज घोरावल थाना क्षेत्र के बहेरी, कड़िया और तेंदुआ गांव की 6 महिलाओं को यहां भर्ती कराया गया है. सभी की हालत स्थिर है.

गौरतलब है कि, सोनभद्र के म्योरपुर, बभनी, चोपन और घोरावल थाना क्षेत्रों में बिजली के बड़े-बड़े टावर हैं, जिस वजह से आकाशीय बिजली की कई बड़ी घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं.

Trending news