शव को लेकर जा रही जीप 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, 8 की मौत
बारिश के कारण सड़क के टूट जाने के कारण संभवत: यह हादसा हुआ.
Trending Photos
)
देहरादून: उत्तराखंड के चंपावत जिले में रविवार को अंतिम संस्कार के लिये एक शव को लेकर जा रही एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गयी तथा 10 अन्य घायल हो गये. चंपावत के पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि बाराकोट से घाट क्षेत्र के शमशान घाट जा रही जीप अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य की निगरानी करने मौके पर पहुंचे गुंज्याल ने बताया कि हादसे में छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को निकटवर्ती अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में 70 वर्षीया मृतका का पुत्र भी शामिल है. बारिश के कारण सड़क के टूट जाने के कारण संभवत: यह हादसा हुआ. हालांकि, हादसे की जांच के बाद ही सही कारण का पता लगेगा.
More Stories