UP Accident News: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर से ग्रेटर नोएडा तक अलग-अलग सड़क हादसों में 9 की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों को सूचना दे दी. मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है.
Trending Photos
UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर से लेकर गौतमबुद्धनगर तक अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रायबरेली में भिड़े ट्रक और बाइक, दो की मौत
रायबरेली मे बाइक और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूंची गांव का है. यहां फैदपुर निवासी राकेश अपनी पत्नी और भाभी के साथ देर रात निमंत्रण से घर लौट रहा था.उसी दौरान ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. हादसे में राकेश और उसकी भाभी की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज जारी है.
चंदौली: सड़क हादसे में तीन की मौत
चंदौली: सड़क हादसे में दो अलग अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्र के निवासी बताये जा रहै हैं. हादसे जनपद के सैयदराजा व धीना थाना क्षेत्र में देर रात हुए.
कुशनगर में ट्रक से कुचलकर युवक की मौत
कुशीनगर: ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक कि मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप घायल हुआ है. ट्रक में फंसे एक युवक को 50 मीटर तक घसीटा. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर जांच में जुटी. घटना पटहेरवा थाना क्षेत्र के राजवटिया NH28 की है.
ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर
ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी. जिसससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. मामला ग्रेटर नोएडा के अल्ट्राटेक चौकी के जारचा थाना क्षेत्र का है.
बदायूं में पलटी डबल डेकर बस
बदायूं में डबल डेकर बस पलटने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि 30 यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यात्रियों के अनुसार ड्राइवर शराब पीकर तेज रफ्तार से बस चला रहा था. हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र के छतुईया रेलवे फाटक से आगे बरेली आगरा हाईवे पर हुआ.