UP: अमेठी में एडीओ की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, सरकारी महकमे में मचा हड़कंप
Advertisement

UP: अमेठी में एडीओ की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, सरकारी महकमे में मचा हड़कंप

एडीओ को फाइलों को पास कराने के लिए पीड़ित से पैसे की मांग करते देखा गया है. 

कैमरे में कैद एडीओ की रिश्वतखोरी

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एडीओ की रिश्वतखोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एडीओ को फाइलों को पास कराने के लिए पीड़ित से पैसे की मांग करते देखा गया है. वहीं वीडियो वायरल होने से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है.

वायरल वीडियो ज़िले के शुकुल बाजार विकास खंड का है. वायरल वीडियो में यहां पर तैनात एडीओ पंचायत राम मिलन हैं. जिन्होंने विकास कार्यों की फ़ाइल पास करने के लिए आठ हजार रुपये लिए हैं. लेकिन बावजूद इसके वो पीड़ित से और पैसे देने की मांग कर रहे हैं. वीडियो के मुताबिक, पैसे देने के बाद पीड़ित एडीओ काम करने की अपील कर रहा है, लेकिन एडीओ कहते हैं कि 12 बचे हैं, इसके जवाब में पीड़ित कहता है कि दो और ले लेना साहब. इसके बाद उंगलियों से इशारा करते हुए एडीओ ने कहा कि सात हजार और, इस मांग पर पीड़ित ने कहा दो और ले लेना, कहां से लाएं.

सोशल मीडिया पर एडीओ की रिश्वतखोरी का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिससे सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है. उच्च अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

Trending news