नहीं हुआ Aadhar से Pan लिंक, चिंता की कोई बात नहीं; नया अपडेट आ गया है गुरु!
Advertisement

नहीं हुआ Aadhar से Pan लिंक, चिंता की कोई बात नहीं; नया अपडेट आ गया है गुरु!

 अब आप 30 जून तक आराम से घर पर बैठे आधार को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं. 

नहीं हुआ Aadhar से Pan लिंक, चिंता की कोई बात नहीं; नया अपडेट आ गया है गुरु!

नई दिल्ली:  आयकर विभाग ने Pan Card को Aadhar Card से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. 31 मार्च इसके लिए आखिरी तारीख थी. लेकिन क्या आप भी  अब तक ऐसा नहीं कर पाएं हैं. तो ज्यादा लोड लेने की जरूरत नहीं है गुरु. दरअसल, विभाग ने एक बार फिर इस तारीख को आगे के लिए खिसका दिया है. मतलब, पूरा लब्बो लुआब ये है कि अब आप 30 जून तक आराम से घर पर बैठे आधार को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं. 

सरकार ने क्यों किया ये काम? 
दरअसल, सरकार के इस फैसले के पीछे कोविड -19 ही बड़ी वजह है. इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि केंद्र सरकार ने COVID-19 महामारी से उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर तारीख को आगे खिसकाने का फैसला लिया है. और तो और ये कोई पहली बार नहीं है. पहले ये डेट जून 2020 तक थी. फिर आगे खिसका कर जनवरी 2021 तक की गई. वहां से आगे बढ़ाकर 31 मार्च किया गया. 

ऐसे करें लिंक
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना कोई कोल्हू पेरने जितना मुश्किल काम नहीं है. बस खटिया बिछाईए, लैपटाप खोलिए और नीचे दिए गए बातों के हिसाब से दोनों को जोड़ लीजिए. आइए जानते हैं...

1. सबसे पहले किसी ब्राउजर पर जाइए और इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट  https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home को खोल लीजिए. 
2. साइट खुलते ही नीचे "Link Aadhaar" का ऑप्शन मिल जाएगा. दन से इस पर क्लिक कर दीजिए.
3. साइट पर अग्रेंजी में कुछ जानकारी मांगी जाएगी. अंग्रेजी देख कर घबराएं मत. बल्कि, पहले पैन नंबर, आधार नंबर, नाम और अंत में कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें.
4. जैसे ही सबमिट करेंगे, वैसे ही लिंक होने की जानकारी मिल जाएगी. 

कैसे पता चलेगा कि लिंक हुआ या नहीं
ये भी पता करना कोल्हू पेरने जितना मुश्किल काम नहीं है. बस खटिया बिछाईए, लैपटाप खोलिए और शुरू हो जाइए...

1. वहीं, एक बार फिर   https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home वेबसाइट खोल लीजिए.
2. साइट खुलते ही नीचे "Link Aadhaar" का ऑप्शन मिल जाएगा. दन से इस पर क्लिक कर दीजिए.
3. बस यहां रुककर, ऊपर देखिए, तो 'Click here' लिखा मिलेगा. तुरंत Enter वाला बटन दबा दीजिए. 
4. इसके बाद बस पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर डालकर क्लिक करिए, जानकारी आपके सामने आ जाएगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news