सैयद हुसैन अख्तर/रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली पुलिस पर रिश्वतखोरी के दो दिन में दो आरोप लगे हैं. जिसमें एक मामला लालगंज का है, जहां रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल हुआ है, जबकि दूसरा भाजपा नेता से जुड़ा है. रिश्वतखोरी का विरोध करने पर भाजपा नेता को थाने के मुंशी ने बेल्टों से पीटा है. इतना ही नहीं, पिटाई के दौरान थाने पहुंचे एसओ ने भाजपा नेता की पत्नी से भी अभद्रता की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों के विवाद में थाना पहुंचा था कार्यकर्ता 
मामला सलोन कोतवाली का है. यहां समसपुर खालसा के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता और रूनीपुर के बूथ अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बच्चों के बीच हुए विवाद मामले में कोतवाली गए थे. यहां दोनों पक्ष के विवाद को निपटाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी गई.


अब आपको नहीं जाना पड़ेगा कोर्ट, घर बैठे मोबाइल या वीडियो कॉलिंग से पा सकते हैं वाद का निस्तारण


कप्यूटर रूम में ले जाकर बेल्ट से पिटाई का आरोप 
आरोप है कि राजेन्द्र कुमार ने रिश्वत देने से इंकार किया तो उन्हें थाने का मुंशी कम्प्यूटर रूम ले गया. इसके बाद उनकी बेल्टों से पिटाई की. बाद में कोतवाली पहुंचे एसओ पंकज त्रिपाठी ने भी गाली गलौज की और राजेंद्र कुमार की पत्नी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया.


बेटी के रिश्ते से खुश नहीं था पिता, पेट्रोल डालकर मां और विवाहिता को जिंदा जलाया, पत्नी की मौत


सैकड़ों की संख्या में भाजपाइ थाने पर पहुंच गए 
इसके बाद भाजपाइयों को पूरे मामले की जानकारी हुई तो भाजपा नेता गौरव रस्तोगी के नेतृत्व में सैकड़ों के तादाद में कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए. काफी देर तक थाने पर हंगामा किया. इसके बाद सीओ ने मामले में हस्तक्षेप कर लोगों को समझाया बुझाया. वहीं, मामला पुलिस अधिक्षक श्लोक कुमार के पास पहुंच गया. जिसके बाद उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए सीओ सलोन को जांच सौंप दी है. 


WATCH LIVE TV