ग्रेटर नोएडा: अधिकारियों की फर्जी फेसबुक ID से ठगी करने वाला गिरफ्तार, हाल ही में पैरोल पर हुआ था रिहा
Advertisement

ग्रेटर नोएडा: अधिकारियों की फर्जी फेसबुक ID से ठगी करने वाला गिरफ्तार, हाल ही में पैरोल पर हुआ था रिहा

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी दिल्ली के एक IPS और IRS की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगने के मामले में जेल जा चुका है. 

ग्रेटर नोएडा: अधिकारियों की फर्जी फेसबुक ID से ठगी करने वाला गिरफ्तार, हाल ही में पैरोल पर हुआ था रिहा

गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा में सोशल साइट पर अधिकारियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले 12वीं पास एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अधिकारियों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आरोपी लोगों को ठगता था. आरोपी को हाल ही में जेल से पैरोल पर रिहा किया था.

जारचा पुलिस ने रवि सिंह नाम के ठग को सूरजपुर इलाके के भाटी कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. वो अपने रिश्तेदार अशोक सिंह के यहां किराये पर रहता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक IPS अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके रिश्तेदार और जानकारों से ई-वॉलेट के जरिए रुपयों की मांग की थी. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने IPS के अलावा एक IRS और IAS लेवल के अधिकारी की भी फर्जी आईडी बना रखी थी. जिनके जरिए वो पैसों की मांग करता था.

ये भी पढ़ें: नोएडा एक्सप्रेस वे पर 50 बसें लेकर पहुंचे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR, 2 बसें सीज

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी दिल्ली के एक IPS और IRS की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगने के मामले में जेल जा चुका है. वहीं, एक अन्य अधिकारी के नाम पर उसने 56 हजार की ठगी की थी. हाल ही में उसे कोरोना संकट को देखते हुए जेल से पैरोल पर रिहा किया गया था. अब उसे फिर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Trending news