मुख्तार अंसारी के गैंग से जुड़े लोगों पर कार्रवाई जारी, मछली माफिया की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क
Advertisement

मुख्तार अंसारी के गैंग से जुड़े लोगों पर कार्रवाई जारी, मछली माफिया की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले अंसारी गिरोह के पारस सोनकर पर 25 हजार का इनाम घोषित है और आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. 

फाइल फोटो

विजय मिश्रा/मऊ: बाहुबली मुख्तार अंसारी की गैंग से जुड़े लोगों पर मऊ में पुलिस की कार्रवाई जारी है. शनिवार को मछली माफिया पारस सोनकर की 8 करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर दिया.

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले अंसारी गिरोह के पारस सोनकर पर 25 हजार का इनाम घोषित है और आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने बताया कि पारस सोनकर और उसके दो साथियों के खिलाफ मोहम्मदाबाद कोतवाली में अवैध रूप से संचालित मछली के कारोबार को लेकर कई धाराओं में मामले दर्ज हैं.

पारस सोनकर का ताल्लुक मुख्तार अंसारी गिरोह से रहा है, वो मुख्तार अंसारी के गुर्गों को भी सुविधाएं उपलब्ध करता था. जिसे लेकर थाना कोतवाली में IPC की कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत है. मछली माफिया पारस सोनकर के विरूद्ध 29 जून को धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी और 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था.

Trending news