उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद किसी पार्टी को 300+ सीटें
Advertisement

उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद किसी पार्टी को 300+ सीटें

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती चल रही है। उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ आगे चल रही है। 403 सीटों में से 324 सीटों मिलने की संभावना है. 37 साल बाद ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी को 300 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह 328 विधानसभा सीटों पर आगे थी. इस लहर को बीजेपी ने कायम रखा है. इस जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'भाजपा में विश्वास जताने, समर्थन देने और स्नेह दर्शाने के लिए देश की जनता के प्रति आभार प्रकट करता हूं.'

उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद किसी पार्टी को 300+ सीटें

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती चल रही है। उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ आगे चल रही है। 403 सीटों में से 324 सीटों मिलने की संभावना है. 37 साल बाद ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी को 300 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह 328 विधानसभा सीटों पर आगे थी. इस लहर को बीजेपी ने कायम रखा है. इस जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'भाजपा में विश्वास जताने, समर्थन देने और स्नेह दर्शाने के लिए देश की जनता के प्रति आभार प्रकट करता हूं.'

शानदार जीत पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जनता ने जाति, धर्म के बंधन से ऊपर उठकर विकास और विकासवादी सरकार के लिए वोट दिया है और मोदी देश के सबसे कद्दावर नेता के रूप में सामने आए हैं. शाह ने कहा कि यह ऐतिहासिक जनादेश है जो देश की राजनीति को नयी दिशा देगा. जनता ने विकास के पक्ष में अप्रत्याशित जनादेश दिया है और आजादी के बाद यह उत्तरप्रदेश में खासतौर पर सबसे बड़ी जीत है. आजादी के बाद पहली बार गरीब, शोषित, पीड़ितों के मसीहा के रूप में उभरे हैं और लोगों, गरीबों ने मोदीजी में आस्था व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता अब हिन्दू-मुस्लिम की बातों से बाहर निकल चुकी है. मतदाता सिर्फ मतदाता होता है. सबको विकास चाहिए. सबको प्रगतिशील सरकार चाहिए. और लोगों ने जाति, धर्म से ऊपर उठकर वोट किया है. शाह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबोन्मुख नीतियों पर जनता की मुहर है जिसके कारण उत्तरप्रदेश में भाजपा दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज कर रही है.

भाजपा 14 साल बाद सत्ता में धमाकेदार वापसी कर नया इतिहास रचने जा रही है. भाजपा ने बिखरे विपक्ष को धूल चटा दी जिसे उम्मीद थी कि नोटबंदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता में सेंध लगा देगी। उत्तर प्रदेश में पिछले 14 सालों में सपा और बसपा की सरकारें रही थीं. बीजेपी यूपी में 1985 से चुनाव लड़ रही है. पहले चुनाव में उसने यूपी में 16 सीटें जीती थीं. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 1991 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस बार उसे 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी को 1991 में 221 सीटें मिलीं और कल्याण सिंह की अगुआई में सरकार बनी. 1980 में यूपी में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 309 सीटें मिली थीं।

 

Trending news