देहरादून: कोरोना का एक और नया केस सामने आने के बाद अब उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है. मंगलवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 23 वर्षीय नैनीताल निवसी युवती में कोरोना का संक्रमण मिला है. युवती का सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी की VRDL लैब में भेजा था. जहां से युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 23 वर्षीय युवती हाल ही में गुरुग्राम से हल्द्वानी लौटी थी.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमित 46 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या महज 23 रह गई है. अब तक 9459 सैंपल्स की रिपोर्ट मिली है. जिसमें 9390 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी रेट 67.65 प्रतिशत है. जबकि डबलिंग रेट 45 दिन है.