आगरा बस हादसे पर बोले मंत्री गडकरी- 'इस सड़क से केंद्र का कोई लेनादेना नहीं'
Advertisement

आगरा बस हादसे पर बोले मंत्री गडकरी- 'इस सड़क से केंद्र का कोई लेनादेना नहीं'

उन्होंने बताया कि यह हाईवे उत्तर प्रदेश सरकार ने बनाया है. इसका भारत सरकार से कोई संबंधन नहीं है. ये हाईवे नोएडा अथॉरिटी कंट्रोल करती है. नोएडा अथॉरिटी के लोगों से बातचीत हुई है. यह सीमेंट कंक्रीट का हाईवे है. 2016 में 1525 हादसे हुए थे, जिसमें 133 लोगों की जान गई. साल 2017 में 146 और 2018 में 111 लोगों की मौत हुई. आज की घटना के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है.

आगरा बस हादसे की घटना पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में जवाब दिया. फाइल तस्वीर

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आगरा के एत्मादपुर थानाक्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. यह मामला सोमवार को संसद में भी उठा, जिसका जवाब खुद केंद्रीय सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिया. राज्यसभा में नितिन गडकरी ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. 

उन्होंने बताया कि यह हाईवे उत्तर प्रदेश सरकार ने बनाया है. इसका भारत सरकार से कोई संबंधन नहीं है. ये हाईवे नोएडा अथॉरिटी कंट्रोल करती है. नोएडा अथॉरिटी के लोगों से बातचीत हुई है. यह सीमेंट कंक्रीट का हाईवे है. 2016 में 1525 हादसे हुए थे, जिसमें 133 लोगों की जान गई. साल 2017 में 146 और 2018 में 111 लोगों की मौत हुई. आज की घटना के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है. 

गडकरी ने कहा कि बातें ध्यान में आई हैं. हमारे यहां जो टायर्स बनते हैं. उनकी क्वालिटी क्या है. इसकी जानकारी हमारे पास नहीं थी. अमेरिका में, पाश्चात्य देशों में रबर में सिलिकॉन भरा जाता है. रबर में नाइट्रोजन भी बहरा जाना चाहिए. दोनों बातों को लागू करने पर हम ध्यान दे रहे हैं.

सीएम ने गठित की जांच कमेटी
हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है. मुख्यमंत्री ने परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में मंडलायुक्त और आईजी रेंज की तीन सदस्यीय समिति को जांच कर हादसे के कारणों का पता लगाने और अपनी रिपोर्ट 24 घंटे में सौंपने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा के साथ जिलाधिकारी और एएसपी को समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.

आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, 'परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में मंडलायुक्त और आईजी आगरा की तीन सदस्यीय समिति आगरा की बस दुर्घटना की जांच कर अगले 24 घंटे में रिपोर्ट देगी, जिसमें घटना की मूल वजह के साथ ही समिति की सिफारिशें भी शामिल होंगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बन सके.' मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

दुर्घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. अखिलेश यादव ने सरकार से मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की मुआवजा राशि देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की.

Trending news