कोरोना का कहर: घर-घर जाकर सेंपल लेगा आगरा प्रशासन, इधर लोगों ने स्कूल में किया हंगामा
Advertisement

कोरोना का कहर: घर-घर जाकर सेंपल लेगा आगरा प्रशासन, इधर लोगों ने स्कूल में किया हंगामा

बहुत जल्द आगरा प्रशासन इन-हाउस यानी घर-घर जा कर नमूने भी एकत्र करने की सुविधा उपलब्ध कराएगा. लखनऊ भेजे गए 28 लोगों के सेम्पल निगेटिव पाए गए हैं.

कोरोना का कहर: घर-घर जाकर सेंपल लेगा आगरा प्रशासन, इधर लोगों ने स्कूल में किया हंगामा

आगरा: कोरोना के कहर से बचने के लिए आगरा प्रशासन ने खास कदम उठाया है. प्रशासन इस पर विचार कर रहा है कि संदिग्ध लोगों का सेंपल घर से ही कलेक्ट किया जाय. डीएम प्रभु नारायण सिंह के मुताबिक अगर किसी को भी खांसी, बहती नाक, बुखार, सांस लेने में कोई कठिनाई होती है तो उसे घर में रहने देने की अपील की गई है. साथ ही ऐसे लोगों को स्कूल, कॉलेज, कार्य स्थल आदि में न जाने की भी सलाह दी गई है.

होली खेलने के लिए बना रहे वृंदावन का प्लान, तो पहले जरा ये खबर पढ़ लें

डीएम ने कहा कि आगरा जिला अस्पताल अब तक के नमूने एकत्र करने का एक प्रमुख स्थान है. बहुत जल्द आगरा प्रशासन इन-हाउस यानी घर-घर जा कर नमूने भी एकत्र करने की सुविधा उपलब्ध कराएगा. उन्होंने बताया कि लखनऊ भेजे गए सभी 28 सेम्पल की रिपोर्ट आ गई है. इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि पुणे भेजे गए 6 सेम्पल की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. 

fallback

आपको बता दें आगरा में वजीरपुर रोड स्थित एक स्कूल में जमकर हंगामा हुआ. यहां एक मिशनरी स्कूल में संदिग्ध पीड़ित बच्चे के साथ दूसरे बच्चों को बैठाने पर अभिभावक विरोध जताने पहुंचे. साथ ही स्कूल बंद करने की मांग भी की. हंगामा होता देख फादर ने मिलने से मना कर दिया. किसी तरह से लोगों को समझाकर वापस भेजा गया. 

Trending news