आगरा: कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand558380

आगरा: कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत, कई घायल

 टैक्ट्रर में करीब 40 कां‍वड़ि‍ए सवार थे, जो तीन अलग-अलग गांव से हैं. ये सभी थाना इरादत नगर से कांवड़ लेने जा रहे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दर्दनाक खबर आई है. शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधे से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. 

जानकारी के मुताबिक, टैक्ट्रर में करीब 40 कां‍वड़ि‍ए सवार थे, जो तीन अलग-अलग गांव से हैं. ये सभी थाना इरादत नगर से कांवड़ लेने जा रहे थे. थाना सैंया क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर सिकंदरपुर गांव के पास तेज गति से आते हुए एक ट्रक ने टैक्ट्रर ट्रॉली को टक्कर मार दी.

लाइव टीवी देखें

घायलों के मुताबिक, ट्रैक्टर के आगे अचानक गाय आ गई थी, जिसे चालक ने बचाने का प्रयास किया, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पहुंची और सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा हैं, जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

Trending news