राहत भरी खबर: कोरोना मरीजों के लिए 10 टन ऑक्सीजन पहुंची आगरा, 4 दिन का बैकअप तैयार
किसी भी औद्योगिक इकाई को अगले आदेश तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं की जाएगी.
आगरा: ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहे आगरा शहर के लिए राहत की खबर है. गुरुवार देर रात 1 बजे मोदीनगर प्लांट से 10 मेट्रिक टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर आगरा पहुंचा, जिसे डीएम प्रभु एन सिंह ने रिसीव किया. इस ऑक्सीजन से कोविड अस्पतालों के लिए तीन दिन का बैकअप तैयार हो जाएगा.
सही वक्त पर किया इंतज़ाम
शासन और प्रशासन के सही फैसले से आगरा शहरवासी अब ऑक्सीजन की किल्लत से नहीं जूझेंगे. सही समय पर सरकार ने फैसला लिया और 10 मेट्रिक टन ऑक्सीजन आगरा पहुंचाई. ये ऑक्सीजन सभी कोविड अस्पतालों को सप्लाई की जाएगी. ताकि ज्यादा से ज्यादा संक्रमितों की मदद की जा सके.
DM ने उठाया सख्त कदम
जब जिले में ऑक्सीजन की किल्लत शुरू हुई, तो हड़कंप मच गया. इसी बीच जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने एक सख्त फैसला लिया. जिसके मुताबिक, शहर के सभी ऑक्सीजन सप्लायर सिर्फ अस्पतालों में ही ऑक्सीजन की सप्लाई करेंगे. किसी भी औद्योगिक इकाई को अगले आदेश तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं की जाएगी. इस तरह से 7 ऑक्सीजन प्लांटों पर प्रशासन ने पहरा लगा दिया.
4 दिन के लिए है ऑक्सीजन
डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 800 से 1000 सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है. लेकिन कोविड और नॉन-कोविड जरूरतों को जोड़कर 1500 से अधिक की मांग है. एक दिन की ऑक्सीजन की व्यवस्था है. अब इस 10 मेट्रिक टन ऑक्सीजन के पहुंचने से अगले तीन दिन का बैकअप तैयार हो गया है. यानी कि अब 4 दिन तक ऑक्सीजन की समस्या नहीं होगी. आगरा पहुंचे ऑक्सीजन टैंकर से 2500 से 3000 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे.
WATCH LIVE TV