Agra News: दोस्त को जेल से छुड़ाने चले थे खुद भी बंद हो गए, उल्टा पड़ा जमानत दिलाने का ये हथकंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2376274

Agra News: दोस्त को जेल से छुड़ाने चले थे खुद भी बंद हो गए, उल्टा पड़ा जमानत दिलाने का ये हथकंड

आगरा से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आ रही है जहां दोस्त की जमानत कराने के लिए दोस्तो को करना पड़ा इतना बड़ा काम जिससे देखने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई..........

agra theft

मनीष गुप्ता/ आगरा: आगरा से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आ रही है जहां दोस्त की जमानत कराने के लिए दोस्तो को चोरी करनी पड़ी. दरअसल, चोरी के मामले में एक दोस्त जेल में बंद था जिसकी जमानत राशि एकत्रित करने के लिए जीशान और रवि ने चोरी की. लेकिन कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. आपको बता दें कि तीन दोस्तों ने चोरी का प्लान बनाया था जिन्में से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है वहीं एक फरार है. पुलिस ने उन दोनों के पास से पीली और सफेद धातु के आभूषण और पैसे बरामद किए. 

चोरी की वारदात को कैसे दिया अंजम
दरअसल, थाना ट्रांस यमुना में 19 जुलाई को एक मुकदमा र्दज कराया गया. अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर घर से बहुत सामान चोरा थी. 8 अगस्त को चैकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले का पता चला है. जिसके बाद पुलिस ने रवि और जीशान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि रवि का भाई चोरी के मामले में जेल में है जिससे जमानत दिलाने के लिए उन्हें पैसे चाहिए थे.

दोस्तों ने बनाया चोरी का प्लान
वहीं उनके तीसरे दोस्त (नदीम) ने उन्हें बताया कि सब्जी मंडी के पास एक घर में ताला लगा हुआ है जहां जाकर वो लोग चोरी कर सकते है. तीनों ने ताला तोड़ा और घर से पैसे, गहने और जरूरी समान चूरा लिया. चोरी का समान बेचकर जो पैसे मिले उसे रवि के भाई को जेल से निकाला और बाकि के पैसे को मस्ती करने लगे लेकिन कुछ दिन बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इनही सब के बीच नदीम फरार हो गया. इसके बाद से पुलिस नदीम की तलाश कर रही है. वहीं जीशान और रवि के पास से सोने का टूटा हार, चूड़ी, अंगूठी, लॉकेट और चांदी के बिछुए बरामद हुआ है. 

और पढ़ें- Firozabad News: पत्नी के प्राइवेट पार्ट में बेलन डालकर ले ली जान, फिरोजाबाद में पति ने दी रूह कंपा देने वाली यातनाएं

Taj Mahal: आगरा में ताजमहल का दीदार आसान नहीं होगा, जलाभिषेक और भगवा झंडा लहराने के बाद नई पाबंदियां लागू

Trending news