चल रहा था बर्थडे का जश्न, डीजे की आवाज के बीच ढह गई छत, 2 की मौत, 15 घायल
लोग आशंका जता रहे हैं कि डीजे की आवाज इतनी तेज थी कि उसके वाइब्रेशन से और लोगों के नाचने-कूदने से पहले से ही कमजोर फर्श टूट गया. हालांकि, बर्थडे बॉय सही सलामत बच गया है.
आगरा: यूपी के आगरा में बीती सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां रात करीब 8.30 बजे एक मकान की छत गिर गई. बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, तब एक बर्थडे पार्टी चल रही थी और बहुत लोग घर के अंदर मौजूद थे. फिलहाल, इसमें दो लोगों के मरने की खबर मिल रही है. वहीं, मोहल्ले वालों का कहना है कि हादसे का शिकार हुआ मकान 30 साल पुराना है. एक सर्राफा व्यापारी सोनू वर्मा ने इसे पिछले साल ही खरीदा था और मकान का रेनोवेशन करवा रहा था.
Justice Ashok Bhushan के पैतृक घर के बाहर बदमाशों ने फोड़े बम, मच गया हड़कंप
पहले सेकंड फ्लोर का टूटा फर्श
बताया जा रहा है कि सोमवार को सोनू के एक दोस्त अनिकेत चौधरी का जन्मदिन था. सोनू ने अपने घर की दूसरी फ्लोर पर उसके लिए पार्टी रखी थी. इस जश्न में करीब 50 लोग शामिल रहे होंगे. कई लोग तेज आवाज वाले डीजे पर नाचने में मशगूल थे. तभी सेकंड फ्लोर का फर्श ढह गया और सभी लोग फर्स्ट फ्लोर पर गिर गए. इतना भारी वजन एक साथ गिरने की वजह से फर्स्ट फ्लोर का फर्श भी सह नहीं पाया और ढह गया. जब तक लोग पहले शॉक से उभर पाते, वह ग्राउंड फ्लोर पर गिरे. आवाज सुन पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.
डीजे के वाइब्रेशन से गिरी छत
लोग आशंका जता रहे हैं कि डीजे की आवाज इतनी तेज थी कि उसके वाइब्रेशन से और लोगों के नाचने-कूदने से पहले से ही कमजोर फर्श टूट गया. हालांकि, बर्थडे बॉय सही सलामत बच गया है.
Arun jaitley Death anniversary: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती आज, सीएम योगी ने ऐसे किया याद
2 लोगों के निकाले गए शव
पुलिस जानकारी के मुताबिक, मलबे से 2 लोगों के शव बाहर निकाले गए हैं. मरने वालों में व्यापारी सोनू का एक पड़ोसी मनजीत है. एक और मौत की पुष्टि की गई है, जिसका नाम अरुण बताया जा रहा है.
डीएम ने दी जानकारी
वहीं, आगरा के डीएम पीएन सिंह ने जानकारी दी है कि अनिकेत चौधरी नाम के लड़के की बर्थडे पार्टी चल रही थी. गाटर पट्टी वाली छत अचानक गिर पड़ी. इस हादसे में 15 लोग घायल है, जिन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेस्क्यू जारी है. सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को-ऑर्डिनेट कर रहे हैं. ताजगंज थाने ने सबसे पहले रेस्पॉन्स किया. घायल चार अलग हॉस्पिटल में भर्ती हैं. सूचना एकत्रित करके अपडेट किया जाएगा.
WATCH LIVE TV