Agra News: आगरा की शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष की दबंगई देखने को मिली है. रमजान के महीने में दबंग चेयरमैन ने मस्जिद के कार्यालय पर ताला जड़ दिया है. इसको लेकर माहौल गर्म हो गया है.
Trending Photos
सैय्यद शकील/आगरा : ताजनगरी आगरा की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद एक बार फिर विवादों में घिर गई है. रमजान के महीने में शाही जामा मस्जिद के कार्यालय पर ताला जड़ने से माहौल गर्म हो गया है. इस पूरे मामले में शाही जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के विधायक शाहिद मंजूर ने वक्फ बोर्ड और शासन को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, आगरा की शाही जामा मस्जिद कमेटी के अंदरखाने में विवाद बढ़ता जा रहा है. मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी पर पहले से ही लगभग 8 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं हिंदू नेताओं और हिंदुओं को गाली देने के मामले में भी जाहिद कुरैशी सुर्खियों में रहा है. अब उस पर मनमानी और दबंगई के आरोप लग रहे हैं. आरोप है कि मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी ने शादी मस्जिद कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया है.
सपा विधायक ने लिखा पत्र
इससे धार्मिक मामलों को लेकर विवाद और गहरा गया है. इस मामले को लेकर मेरठ के किठौर से सपा विधायक शाहिद मंजूर ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने वक्फ बोर्ड को नियम-51 के तहत पत्र लिखकर इस विवाद को जल्द निपटाने करने की मांग की है. विधायक शाहिद मंजूर, जो कि अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं, उन्होंने इस मसले को गंभीरता से लिया है.
वक्फ बोर्ड के एक्शन का इंतजार
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब देखना यह होगा कि वक्फ बोर्ड और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाते हैं. क्या मस्जिद का कार्यालय फिर से खोला जाएगा, या विवाद और गहरा जाएगा? यह आने वाला वक्त बताएगा. स्थानीय लोगों में भी रोष है. जाहिद कुरैशी के डर की वजह से कोई सामने नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें : दिहुली हत्याकांड में 44 साल बाद आया फैसला, 24 दलितों को गोलियों से भूनने वाले तीन दोषियों को फांसी की सजा
यह भी पढ़ें : UP News: किसान की बेटियों ने किया बाप का सीना गर्व से चौड़ा, एक साथ पहनेंगी पुलिस की खाकी वर्दी