आगरा में रंगरेलियां मनाते पकड़ी गईं महिला इंस्‍पेक्‍टर के सोशल मीडिया पर खूब चर्चें, पुरानी रील हो रही वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2369360

आगरा में रंगरेलियां मनाते पकड़ी गईं महिला इंस्‍पेक्‍टर के सोशल मीडिया पर खूब चर्चें, पुरानी रील हो रही वायरल

Agra Inspector Viral Video :  आगरा के रकाबगंज थाने में महिला इंस्‍पेक्‍टर शैली राणा की तैनाती थी. बीते शनिवार को शैली राणा और मुजफ्फरनगर में विजिलेंस में तैनात इंस्‍पेक्‍टर पवन कुमार साथ कमरे में पकड़े गए थे. 

Agra thana incharge reels viral

Agra Inspector Viral Video : आगरा के रकाबगंज थाने में तैनात एक महिला इंस्‍पेक्‍टर की पिटाई का वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. आरोप है कि महिला इंस्‍पेक्‍टर अपने प्रेमी इंस्‍पेक्‍टर के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थीं. अब महिला इंस्‍पेक्‍टर को लेकर कई खुलासे हुए हैं. महिला इंस्‍पेक्‍टर सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. उनके पुराने रील भी वायरल होने लगे हैं. 

पुरानी रील वायरल 
दरअसल, आगरा के रकाबगंज थाने में महिला इंस्‍पेक्‍टर शैली राणा की तैनाती थी. बीते शनिवार को शैली राणा और मुजफ्फरनगर में विजिलेंस में तैनात इंस्‍पेक्‍टर पवन कुमार साथ कमरे में पकड़े गए थे. कुछ महिलाओं ने दोनों को पकड़कर पिटाई कर दी थी. साथ ही कुछ लोगों ने गाली गलौज भी की. इन सबका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. अब महिला इंस्‍पेक्‍टर शैली राणा के पुरानी रील वायरल हो रही है. इनमें वह गानों में रील बनाते दिख रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रही हैं. लोग उनके वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  

नोएडा में हुई थी मुलाकात 
मुजफ्फरनगर विजिलेंट में तैनात इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति की पूर्व में नोएडा में तैनाती थी. इंस्पेक्टर शैली राणा भी वहां तैनात थीं. दोनों के बीच दोस्ती हो गई, वह समझ नहीं पा रही हैं कि उनके पति चाहते क्या हैं. पत्नी ने यह आरोप तक लगाए कि उनके पति को यह लालच भी है कि इंस्पेक्टर से मोटी रकम ले लेंगे. महिला ने बताया कि वह एक महीने से मेडिकल अवकाश पर हैं. घर से यह कहकर निकले थे कि तबादला रुकवाने जा रहे हैं.  कई दिनों से घर पर संपर्क भी नहीं किया था. 

जांच के बाद इन पर गिरी गाज 
बता दें कि पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड के निर्देश पर मामले में एसीपी सदर डा. सुकन्या शर्मा ने जांच की. एसीपी की रिपोर्ट के बाद डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने देर रात मुख्य आरक्षी विशाल व हरिकेश को निलंबित कर दिया गया. दारोगा सुनील लांबा, दारोगा देवेंद्र, महिला थाने की मुख्य आरक्षी रेखा, सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश व चालक राजेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है. घटना स्थल पर मौजूद होमगार्ड लक्ष्मीकांत के खिलाफ होमगार्ड कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी जा रही है. आरोप है कि ये सब घटना के समय वहीं मौजूद थे और वीडियो बना रहे थे. 

Trending news